Rose Care Tips: इस तरह करें गुलाब की देखभाल... फूलों से भर जाएंगे पौधे

Rose Care Tips: इस तरह करें गुलाब की देखभाल... फूलों से भर जाएंगे पौधे

आज हम आपको बता रहे हैं कुछ आसान टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप अपने गुलाब के पौधों की अच्छी देखभाल कर सकते हैं.

Advertisement
इस तरह करें गुलाब की देखभाल... फूलों से भर जाएंगे पौधे Care Tips for Rose Plants

गुलाब के पौधों की सही देखभाल करना एक कला है. अगर सही जानकारी और तकनीक अपनाई जाए तो आप अपने गार्डन को खूबसूरत बना सकते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कुछ आसान टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप अपने गुलाब के पौधों की अच्छी देखभाल कर सकते हैं. 

1. सकर शाखाएं हटाना 

  • गुलाब के पौधों में कभी-कभी सकर शाखाएं निकलती हैं, जो पौधे की ग्रोथ को रोकती हैं.
  • ये ब्रांच पौधे के ग्राफ्टेड हिस्से के नीचे से निकलती हैं और पौधे का पोषण छीन लेती हैं.
  • इन्हें समय पर काटना जरूरी है, ताकि पौधे की ऊर्जा सही दिशा में लगे और अधिक फूल खिलें.

2. डेड हेडिंग 

  • जब फूल पूरी तरह खिल जाए तो उसे काट दें, इसे डेड हेडिंग कहते हैं.
  • यदि फूल नहीं काटे गए, तो पौधे की ऊर्जा बीज बनाने में लग जाएगी और नए फूल कम आएंगे.

3. हल्दी का उपयोग

  • पौधों को फंगस से बचाने के लिए हल्दी लगाएं.
  • चाहें तो हल्दी की जगह फंगिसाइड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

4. खरपतवार हटाना और मिट्टी का सही चुनाव 

  • पौधों के आसपास के खरपतवार (वीड्स) पोषण छीन लेते हैं, इसलिए इन्हें हटाना जरूरी है.
  • खरपतवार हटाने के बाद पॉट में फर्टिलाइज़र डालें.
  • लाल मिट्टी में गुलाब जल्दी खराब हो जाते हैं, इसलिए 60% मिट्टी बदलना बेहतर है.

5. फर्टिलाइज़र और पानी देने के सही तरीके 

  • हर 20 दिन में पौधे को कम्पोस्ट, गोबर की खाद या चायपत्ती डालकर पोषण दें.
  • लिक्विड सीवीड एक्सट्रैक्ट देने से पौधे को नाइट्रोजन मिलता है और ग्रोथ तेज होती है.
  • सर्दियों में मिट्टी की नमी चेक करें और गर्मियों में रोजाना पानी दें.

6. कटिंग और बीज से गुलाब उगाना 

  • गुलाब की कटिंग लगाते समय 45° एंगल पर काटें और रूटिंग हार्मोन लगाएं.
  • कटिंग को कोको पीट में लगाने से फंगस की समस्या नहीं होती.
  • देसी गुलाब के बीजों को सही तरह से स्टोर करें और फिर उगाएं.

7. प्रूनिंग (छंटाई) का महत्व 

  • नवंबर-दिसंबर में गुलाब के पौधों की प्रूनिंग करें.
  • इससे पौधे में नई शाखाएं निकलती हैं और जनवरी से अप्रैल तक ढेरों फूल खिलते हैं.
  • हार्ड और सॉफ्ट प्रूनिंग की सही तकनीक अपनाने से पौधा ज्यादा स्वस्थ रहता है.

इन आसान टिप्स को अपनाकर आप अपने गार्डन में खूबसूरत और स्वस्थ गुलाब उगा सकते हैं. सही देखभाल से पौधे अधिक फूल देंगे और आपका गार्डन और भी आकर्षक लगेगा.

----------------End------------

 

POST A COMMENT