देश की राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में अधिकांश हरी सब्जियां महंगी हो गई हैं. लेकिन सबसे ज्यादा लोगों को परेशानी टमाटर की कीमतों में बढ़ोत्तरी से हो रही है. महंगाई का आलम यह है कि दिल्ली-एनसीआर में टमाटर का रेट 100 रुपये किलो के पार पहुंच गया है. वहीं, कई जगहों पर रिटेल मार्केट में टमाटर 120 रुपये किलो बिक रहा है. इससे आम जनता के किचन का बजट बिगड़ गया है. बड़ी बात यह है कि सफल जैसी सरकारी दुकानों पर भी टमाटर 115 रुपए किलो तो शिमला मिर्च 150 रुपए किलो बिक रहे हैं. कई लोगों ने तो कीमत अधिक होने की वजह से टमाटर खरीदना भी छोड़ दिया है. व्यापारियों का कहना है कि पिछले 15 दिनों में अलग-अलग सब्जियों की कीमतों में 40 फीसदी से लेकर 100 तक बढ़ोतरी हुई है.
खास बात यह है कि हरी सब्जियां सिर्फ दिल्ली-एनसीआर में ही महंगी नहीं है, बल्कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी यही हाल है. कहा जा रहा है कि बारिश के चलते हरी सब्जियां महंगी हुई हैं. भोपाल की मंडियों में बाहर से आने वाली सब्ज़ियों की आवक कम होने की वजह से कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. यहां पर पालक, मेथी, धनिया की कीमत 200 रुपये किलो तक पहुंच गई है. दुकानदारों के मुताबिक, कीमतें अभी और बढ़ सकती हैं.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: सोलन में भारी बारिश से खराब हुई टमाटर की फसल, भरी महंगाई में किसानों का भारी नुकसान
(कुमार कुणाल, रवीशपाल सिंह और अतुल तिवारी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें- दुश्मन कीटों का 100 परसेंट सफाया करेगी ये मशीन, फसलों को मिलेगी पूरी सुरक्षा
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today