Apr 15, 2025लीची के पौधों में फल आने शुरू हो गए हैं. वहीं, किसान बैंगिंग और बाग में नमी बनाकर फलों को फटने से रोक सकते हैं. राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर के वैज्ञानिकों के अनुसार शाही लीची के लिए बैंगिंग का सही समय 20 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल सही समय हैं.