बिहार में गोदाम सब्सिडी की ऑनलाइन लॉटरी जारी, इन 4 लिस्ट में चेक लें अपना नाम

बिहार में गोदाम सब्सिडी की ऑनलाइन लॉटरी जारी, इन 4 लिस्ट में चेक लें अपना नाम

सरकार इसके लिए 10 लाख रुपये तक की सब्सिडी दे रही है. सौ मीट्रिक टन के गोदाम बनाने पर 14 लाख रुपये का खर्च होना है जबकि 200 मीट्रिक टन वाले गोदाम की लागत 20 लाख रुपये रखी गई है. 200 मीट्रिक टन के गोदाम बनाने पर सामान्य वर्ग को 8 लाख रुपये तो एससी-एसटी वर्ग के किसानों को 10 लाख रुपये तक सब्सिडी दी जा रही है.

Advertisement
बिहार में गोदाम सब्सिडी की ऑनलाइन लॉटरी जारी, इन 4 लिस्ट में चेक लें अपना नामबिहार गोदाम निर्माण सब्सिडी योजना

बिहार में कृषि गोदाम बनाने के लिए सरकार सब्सिडी दे रही है. इस सब्सिडी का लाभ लेकर किसान गोदाम बना सकते हैं. प्रदेश में भंडारण की समस्या को दूर करने के लिए यह स्कीम चलाई गई है. स्टोरेज इंफ्रास्ट्रक्चर में तेजी लाने और किसानों की कृषि उपज के नुकसान को कम करने के लिए इस योजना के जरिये गोदाम बनाने के लिए सब्सिडी दी जा रही है. अभी हाल में किसानों से इस सब्सिडी योजना में आवेदन मांगे गए थे. आवेदन की छानबीन करने के बाद सरकार ने लॉटरी के जरिये किसानों को चुना है जिन्हें सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा.

गोदाम निर्माण को लेकर सरकार ने ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से चयनित किसानों की लिस्ट जारी की है. इसके साथ ही उन किसानों की भी लिस्ट है जो वेटिंग लिस्ट में हैं. यानी जिन किसानों को अभी सब्सिडी का लाभ नहीं मिल रहा है, उन्हें मायूस होने की जरूरत नहीं है. उन्हें अभी वेटिंग लिस्ट में रखा गया है. बाद में उन्हें भी सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा. ऐसे में आइए जान लेते हैं कि ऑनलाइन लॉटरी से चयनित किसानों की लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें.

लिस्ट में कैसे चेक करें अपना नाम

  1. सबसे पहले आपको बिहार सरकार की डीबीटी कृषि की वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट का एड्रेस ये है.
  2. यह बेवसाइट खुलते ही आपके सामने 'गोदाम निर्माण' का एक पॉप-अप पेज खुलेगा.
  3.  इस छोटे से पेज पर 4 लिस्ट की जानकारी दिखेगी. इसमें दो चयनित किसानों की लिस्ट होगी जबकि दो वेटिंग लिस्ट किसानों की लिस्ट होगी.
  4. आपको बारी-बारी से हर लिस्ट को क्लिक करना होगा और अपना नाम चेक करना होगा.
  5. अगर 'सेलेक्टेड एप्लीकेंट लिस्ट' में नाम नहीं होगा तो आपको 'वेटिंग एप्लीकेंट लिस्ट' पर क्लिक कर अपना नाम चेक करना होगा.

आपकी सुविधा के लिए लिस्ट के चारों एड्रेस नीचे दिए जा रहे हैं-

1. Selected Applicant List (Gen/SC/ST)- 100 MT

2. Selected Applicant List (Gen/SC/ST)- 200 MT

3. Waiting Applicant List (Gen/SC/ST)- 100 MT

4. Waiting Applicant List (Gen/SC/ST)- 200 MT

क्या है गोदाम निर्माण सब्सिडी योजना

इस योजना के तहत किसान सौ और दो सौ मीट्रिक टन के गोदाम बना सकते हैं. सरकार इसके लिए 10 लाख रुपये तक की सब्सिडी दे रही है. सौ मीट्रिक टन के गोदाम बनाने पर 14 लाख रुपये का खर्च होना है जबकि 200 मीट्रिक टन वाले गोदाम की लागत 20 लाख रुपये रखी गई है. 200 मीट्रिक टन के गोदाम बनाने पर सामान्य वर्ग को 8 लाख रुपये तो एससी-एसटी वर्ग के किसानों को 10 लाख रुपये तक सब्सिडी दी जा रही है.

सौ मीट्रिक टन का गोदाम बनाने के लिए सामान्य वर्ग के किसान को साढ़े पांच लाख रुपये तो एससी-एसटी वर्ग किसान को सात लाख रुपये तक सब्सिडी दी जा रही है. इसके बाद गोदाम बनाने पर जो खर्च आएगा, किसान को अपनी जेब से देना होगा. इसके लिए सरकार ने ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से किसानों का चयन किया है जिसकी लिस्ट निकाली गई है. लॉटरी में पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर चयन किया गया है. ध्यान रहे कि किसान को गोदाम बनाने के लिए अपनी जमीन देनी होगी.

 

POST A COMMENT