Rose Farming: गुलाब का पौधा छोटी सी बालकनी और आंगन से लेकर बड़े-बड़े बागानों की खूबसूरती बढ़ता है. साथ ही इसकी खेती (Gulab Ki Kheti) से भी किसान बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं. सिर्फ किसान ही नहीं नर्सरी का बिजनेस (Nursery Business) कर रहे लोगों को भी गुलाब का पौधा अच्छी कमाई करवा रहा है. पटना में ऐसी ही एक नर्सरी के मालिक पप्पू कुमार से किसान तक की टीम ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि गुलाब की खेती के लिए ऊंची जमीन चाहिए होती है. बीजू के पौधे में हाइब्रिड गुलाब तैयार किया जाता है. बीज से तैयार किए पौधों को बीजू कहते हैं. सबसे पहले गुलाब की डाली से आई बर्ड निकालते हैं. आगे का प्रोसेस जानने के लिए देखें ये वीडियो
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today