आम का सीजन आ रहा है. पेड़ों पर मंजर लग गए हैं. इस बीच अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अधिक का अंतर देखा जा रहा है. साथ ही मौसम में नमी भी देखी जा रही है. ऐसे में आम से पेड़ों का अच्छे से खयाल रखा जाता है ताकि अच्छी पैदावार हासिल हो सके. अच्छी उपज हासिल करने के लिए मंजर लगने के समय से ही पूरा ध्यान दिया जाना चाहिए क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि आम के पेड़ों में अच्छा मंजर आने के बाद भी अच्छी पैदावार नहीं हो पाती है. फलन अच्छे से नहीं हो पाता है. आम पेड़ों के मंजर में प्रमुख तौर पर मधुआ कीट (मैंगो हॉपर), दहिया कीट (मिलीबग) और एंथ्रेकनौज जेसी बीमारियों का प्रकोप होता है.
इन कीटों और रोग से बचाने के लिए किसानों को आम के मंजर में तीन छिड़काव करने की सलाह दी जाती है. किसानों से कहा जाता है कि तीनों छिड़काव सही समय पर होने चाहिए. इससे मंजर को नुकसान नहीं होता है और आम की अच्छी पैदावार हासिल होती है. आम के पेड़ में पहला छिड़काव पेड़ों में मंजर आने से पहले किया जाता है. इसके छिड़काव के लिए किसान वैज्ञानिकों द्वारा बताए गए किसी भी कीटनाशक का छिड़काव कर सकते हैं. पहला छिड़काव इस तरह से किया जाता है कि कीटनाशक पेड़ की छालों की दरारों में छिपे मधुआ कीट तक पहुंचे और उनका खात्म कर सके क्योंकि तापमान बढ़ने के साथ ही इस कीट की संख्या में बढ़ोतरी होने लगती है.
ये भी पढ़ेंः अब घर बैठे मोबाइल से ऑपरेट कर सकेंगे ट्यूबवेल, रात भर जागकर सिंचाई करने का झंझट खत्म
इसके अलावा आम के मंजर में मटर के दाने के बराबर हो जाने पर कीटनाशक के साथ-साथ किसी फफूंदनाशी को मिलाकर छिड़काव करने की सलाह दी जाती है. इस छिड़काव से मंजर को पाउडरी मिल्डयू और एन्थ्रेकनोज रोग से सुरक्षित रखा जा सकता है. साथ ही इस घोल में अल्फा नेप्थाईल एसीटिक एसिड का मिलाया जाता है. इसे मिलाने से फल नहीं गिरते हैं और अच्छी पैदावार होती है. मंजर के बाद जब आम के पेड़ में टिकोरा लग जाए तब तीसरा छिड़काव करना चाहिए. तीसरे छिड़काव में कीटनाशी के साथ अल्फा नेप्थाईल एसीटिक एसिड के अलावा आवश्यकतानुसार एक फंफूंदनाशी को मिलाकर छिड़काव करना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः जैविक और प्राकृतिक खेती के नारे के बीच बढ़ गई रासायनिक उर्वरकों की बिक्री, आयात में आई कमी
मंजर के समय बूंदा-बांदी हो जाने पर घुलनशील सल्फर या कार्बेन्डाजिम का हेक्साकोनाजोल का छिड़काव जरूर करना चाहिए. दहिया कीट के नियंत्रण के लिए तैयार किए गए घोल में कोई स्टिकर जरूर मिला दें. फल और मंजर को गिरने से बचाने के लिए दूसरे और तीसरे छिड़काव में कीटनाशक के तैयार घोल के साथ अल्फा नेप्थाईल एसिटीक एसिड 4.5 एसएल का चार मिली प्रति 10 लीटर पानी के साथ मिलाकर छिड़काव करना चाहिए. दूसरे छिड़काव में 80 घुलनशील चूर्ण 30 ग्राम प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें. ध्यान रहें कि किसी भी कीटनाशी या फफूंदनाशी का निर्धारित मात्रा में ही छिड़काव करें नहीं तो आम का मंजर जल सकता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today