यूपी में गन्ने का उत्पादन बढ़ाने के लिए Facebook लाइव का सहारा, 9 लाख से ज्यादा किसान हुए प्रशिक्षित

यूपी में गन्ने का उत्पादन बढ़ाने के लिए Facebook लाइव का सहारा, 9 लाख से ज्यादा किसान हुए प्रशिक्षित

UP Farmer News: फेसबुक लाइव के माध्यम से गन्ना किसानों को प्रशिक्षण देने से इसकी पहुंच कम समय में अधिक गन्ना किसानों तक प्रत्यक्ष रूप संभव हो रही है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि उत्तराखंड और नेपाल के गन्ना किसान भी प्राप्त कर रहे हैं.

Advertisement
यूपी में गन्ने का उत्पादन बढ़ाने के लिए Facebook लाइव का सहारा, 9 लाख से ज्यादा किसान हुए प्रशिक्षितफेसबुक लाइव से किसानों की कई समस्याओं का समाधान भी हुआ है.

उत्तर प्रदेश सरकार गन्ना किसानों को आधुनिक खेती के गुर सिखाने के लिए फेसबुक लाइव का सहारा ले रही है. योगी सरकार के द्वारा गन्ने की खेती के लिए जो प्रोत्साहन और प्रयास किए जा रहे हैं उसका परिणाम है कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश देश में गन्ना उत्पादन और उत्पादकता में प्रथम स्थान पर है. इसी क्रम में गन्ना शोध संस्थानों के साथ विशेषज्ञ फेसबुक लाइव के माध्यम से गन्ना किसानों को अत्याधुनिक तकनीक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सरकार का दावा है कि इस डिजिटल माध्यम से गन्ना किसानों को खेती की उन्नत तकनीक, गन्ने की नई किस्मों और उत्पादन बढ़ाने के तरीकों की जानकारी दी जा रही है. 

गन्ना विकास परिषद ये प्रशिक्षण कार्यक्रम फरवरी, 2024 से चला रही है. जिसकी पहुंच 15 लाख से अधिक गन्ना किसानों तक हो चुकी है. फेसबुक लाइव से प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ प्रदेश के किसानों के साथ उत्तराखंड और नेपाल के गन्ना किसानों को भी मिल रहा है.

गन्ना किसानों के लिए डिजिटल ट्रेनिंग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में गन्ना विकास परिषद प्रदेश के गन्ना किसानों को आधुनिक तकनीकी से परिचित करवाने के लिए जहां एक ओर शोध संस्थानों में प्रशिक्षण शिविर चला रहा है साथ ही फेसबुक लाइव के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण भी चला रहा है. फेसबुक लाइव के माध्यम से प्रशिक्षण देने के साथ-साथ गन्ना किसानों की समस्याओं का भी त्वरित हल प्रदान किया जाता है. 

उत्तर प्रदेश गन्ना विकास परिषद ये प्रशिक्षण कार्यक्रम फरवरी, 2024 से चला रहा है. एक वर्ष की समयावधि में फेसबुक लाइव प्रशिक्षण की पहुंच 15,36,600 गन्ना किसानों तक हो चुकी है. जबकि टोटल व्यू 9,10,342 हैं, जिन्होंने ने सक्रिय तौर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ लिया है. गन्ना विकास परिषद ने अब तक 18 फेसबुक लाइव कार्यक्रम चलाए हैं. 

उत्तराखंड और नेपाल के भी गन्ना किसान को मिला रहा लाभ

फेसबुक लाइव के माध्यम से गन्ना किसानों को प्रशिक्षण देने से इसकी पहुंच कम समय में अधिक गन्ना किसानों तक प्रत्यक्ष रूप संभव हो रही है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि उत्तराखंड और नेपाल के गन्ना किसान भी प्राप्त कर रहे हैं.

शोध संस्थानों में भी मिल रहा मुफ्त प्रशिक्षण

उप्र गन्ना विकास परिषद, फेसबुक लाइव के साथ ही शोध संस्थानों के माध्यम से पारंपरिक तरीके से भी प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रहा है. गन्ना विकास परिषद मुजफ्फरनगर , शाहजहांपुर और सेवरही संस्थानों में निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रहा है. इन गन्ना कृषि शोध संस्थानों में भी अब तक 19,039 किसान प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं. 

उत्तर प्रदेश बना देश का नंबर वन गन्ना उत्पादक राज्य

इसके साथ ही मेरठ, रामपुर, लखीमपुर, बरेली, हरदोई, पीलीभीत के साथ नेपाल में भी प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया गया है. प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के गन्ना किसानों को  गन्ने की उन्नत किस्मों के साथ कृषि की आधुनिक तकनीकों से परिचित करवाना है. साथ ही गन्ना किसानों को न‌ केवल गन्ना की खेती बल्कि मूल्य भुगतान, बीज की उपलब्धता जैसी समस्याओं का भी निदान किया जाता है. इसी का परिणाम है कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश गन्ने के उत्पादन और उत्पादकता में नंबर वन होने के साथ चीनी उत्पादन में भी देश में सबसे आगे है.

ये भी पढ़ें-

उत्तर प्रदेश के झांसी समेत इन जिलों में आसमान से बरसेगी आग, जानें- IMD का लेटेस्ट अपडेट

Knowledge: ये 'टमाटर मिर्च' क्या है जिसे मिला GI टैग, वारंगल के 20,000 किसानों को होगा फायदा

 

POST A COMMENT