उत्तर प्रदेश के झांसी समेत इन जिलों में आसमान से बरसेगी आग, जानें- IMD का लेटेस्ट अपडेट

उत्तर प्रदेश के झांसी समेत इन जिलों में आसमान से बरसेगी आग, जानें- IMD का लेटेस्ट अपडेट

UP Weather Today: मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 8 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ फिर हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर रहा है. जिसके कारण फिर यूपी के कई जिलों में मौसम करवट लेगा और आसमान में बादलों की आवाजाही दिखेगी और बारिश के भी आसार हैं.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के झांसी समेत इन जिलों में आसमान से बरसेगी आग, जानें- IMD का लेटेस्ट अपडेटउत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का सिलसिला जारी है.

उत्तर प्रदेश में इन दिनों तेज धूप निकल रही है, जिसने अब लोगों को झुलसाना शुरू कर दिया है. धूप की वजह तापमान बढ़ने लगा है और अब लोगों के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. हर दिन गर्मी बढ़ती जा रही है. हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में शहरी इलाकों में ज्यादा गर्मी पड़ रही है. आने वाले दिनों में मौसम शुष्‍क रहने वाला है. साथ ही धीरे-धीरे प्रदेश के अधिकतम तापमान में और अधिक बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि 8 अप्रैल से प्रदेशवासियों को इस भीषण गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है. प्रदेश में 8 और 9 अप्रैल को बारिश हो सकती है. गुरुवार को सबसे ज्यादा आगरा ताज में 39.6℃ अधिकतम तापमान और कानपुर ग्रामीण में 22℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. जबकि राजधानी लखनऊ में 18℃ न्यूनतम और 38.5℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

बांदा, चित्रकूट, झांसी में आज 40 पार करेगा पारा

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक 4 अप्रैल यानी शुक्रवार को बांदा, चित्रकूट, फ़तेहपुर, प्रतापगढ़, चंदौली, संतरविदास नगर, जौनपुर, मऊ, बहराइच, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में ताप सूचकांक 40-50°C के बीच रहने की संभावना है. वहीं 5, 6 और 7 अप्रैल को भी मौसम बिल्कुल साफ रह सकता है. लेकिन 8 अप्रैल से मौसम फिर बदल सकता है.

8 और 9 अप्रैल से बारिश की संभावना

8 तारीख को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहेगा लेकिन पूर्वी यूपी के तराई क्षेत्र में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का आसार जताया गया है. इसी क्रम में 9 अप्रैल को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के तराई क्षेत्र में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान दोनों हिस्सों में गरज चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती है. 

नया पश्चिमी विक्षोभ करेगा प्रभावित

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 8 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ फिर हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर रहा है. जिसके कारण फिर यूपी के कई जिलों में मौसम करवट लेगा और आसमान में बादलों की आवाजाही दिखेगी और बारिश के भी आसार हैं. बता दें कि अगले 2 दिनों में यूपी के कई जिलों में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक बढ़ोतरी हो सकती है.

फतेहपुर का तापमान पहुंचा 40 डिग्री के करीब

लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार को यूपी का सबसे गर्म जिला फतेहपुर रहा. यहां अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, बहराइच में सबसे कम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस रहा. आज से मौसम की तल्खी बढ़ सकती है. इससे गर्मी में इजाफा हो सकता है और पारे में बढ़ोतरी के भी आसार हैं. मौसम विभाग ने इस बार उत्तर-पश्चिम भारत में रिकॉर्ड हीट वेव का अनुमान लगाया है. जिसकी वजह से लोगों को सामान्य से अधिक गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. इस बार हीट वेव की संख्या दोगुनी हो सकती है.

ये भी पढ़ें-

देशभर में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में लू और बारिश का अलर्ट 

भारत पर ट्रंप का टैरिफ, क्‍या अब अमेरिका से आने वाले बादाम पर कम होगी इंपोर्ट ड्यूटी?

 

POST A COMMENT