Swaraj 969 FE के फीचर्स से पहले नजर इसके लुक पर अटक जाती है. रेड कलर के प्रीमियम पेंट वाले इस ट्रैक्टर का डिजायन काफी अट्रैक्टिव है और साइज भी काफी बड़ा है. इस न्यू लॉन्च ट्रैक्टर में लेटेस्ट टेक्नॉलोजी का प्रयोग किया गया है जिससे ये कम डीजल में अच्छे और स्मार्ट तरीके से काम कर सके. ये हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर है जो बड़े कामों को लिए इस्तेमाल होता है.सामान्य तौर पर 70HP या इससे ज्यादा वाले ट्रैक्टर बड़े लेवल पर खेती या कमर्शियल यूज के लिए खरीदे जाते हैं. जानिए 70HP वाले इस ट्रैक्टर में क्या खास किसानों को मिलेगा?
ये भी पढ़ें:Electric tractor X45H2: बिना डीजल के काम करेगा ये ट्रैक्टर, किसानों को होगी 80% तक की बचत
Mahindra NOVO 755 DI बेस्ट विकल्प
स्वराज और महिंद्रा दोनों एक ही कंपनी के ट्रैक्टर हैं लेकिन स्वराज से भी ज्यादा रीसेल वैल्यू महिंद्रा के ट्रैक्टर की है. अगर बड़े और मजबूत ट्रैक्टर में बढ़िया ऑप्शन चाहिए तो Mahindra NOVO 755 DI भी अच्छा ट्रैक्टर है. इसमें 4 सिलेंडर के साथ 74HP का इंजन लगा है साथ ही इसका RPM 2100 है.
ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 2600 किलोग्राम है . इसमें भी 2 और 4 व्हील दोनों ड्राइव का ऑप्शन है.
ट्रैक्टर में डुअल क्लच है और पावर स्टेयरिंग है जिसे आसानी और तेजी से स्टेयरिंग घुमा सकते हैं.
इस ट्रैक्टर में एक कैनोपी यानी छाता जैसा शेड दिया है जिससे ड्राइविंग के दौरान बारिश, तेज हवा से बचा जा सकता है
इसमें ऑइल इमर्स्ड मल्टी डिस्क ब्रेक हैं जो काफी पावरफुल माने जाते हैं.
इसमें कल्टीवेटर, रोटावेटर या बाकी इक्विपमेंट अटैच करने के लिए 3 पॉइंट दिये हैं. इसकी कीमत 9 से 10 लाख रुपये के बीच है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today