यूपी में आज हल्की बारिश का अलर्ट, अब तेजी से बढ़ेगी ठंड, पढ़िए IMD की लेटेस्ट भविष्यवाणी

यूपी में आज हल्की बारिश का अलर्ट, अब तेजी से बढ़ेगी ठंड, पढ़िए IMD की लेटेस्ट भविष्यवाणी

UP Weather Today: वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक प्रदेश में किसी तरह की कोई चेतावनी नहीं है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान 30℃ से 33℃ के आसपास अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

Advertisement
यूपी में आज हल्की बारिश का अलर्ट, अब तेजी से बढ़ेगी ठंड, पढ़िए IMD की लेटेस्ट भविष्यवाणी उत्तर प्रदेश में मौसम में उतार चढ़ाव का दौर देखा जा रहा है (Photo-Social Media)

उत्तर प्रदेश में मौसम में उतार चढ़ाव का दौर देखा जा रहा है. यहां सुबह-शाम की गुलाबी ठंड का दौर जारी है, लेकिन दिन के समय गर्मी का सिलसिला अभी भी जारी है. लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक 22 अक्टूबर 2025 यानी बुधवार को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की बारिश व बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है. जबकि पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने के आसार जताए गए हैं. वहीं दिवाली पर भारी आतिशबाजी के कारण प्रदेश के कई जिलों में एयर क़्वालिटी इंडेक्स (AQI) का स्तर बढ़ने के कारण सुबह के वक्त धुंध भी दिखाई दे रही है.

यूपी में पड़ेगा उत्तराखंड में बारिश का असर 

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में बादल गरजने और बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिसके कारण यूपी में भी सर्दी बढ़ सकती है. वहीं 23 अक्टूबर को फिर से मौसम बदल जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज सुबह के समय हल्की धुंध दिखाई देगी. हालांकि दिन चढ़ने के साथ आसमान साफ रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

अतुल कुमार सिंह कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिनों दिन तक मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम साफ रहने की संभावना है. इसके साथ 24, 25 और 26 अक्टूबर को भी प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है. इसके अगले दिन भी मौसम साफ रहने के आसार जताए गए हैं.

पूर्वी यूपी में मौसम रहेगा साफ

इसके अलावा झांसी, ललितपुर, मेरठ, वाराणसी, अयोध्या,आगरा, मथुरा, अलीगढ़, कानपुर, महोबा, हमीरपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, सुल्तानपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, अमेठी, रायबरेली, बाराबंकी, सीतापुर, मुजफ्फरनगर, शामली, रामपुर, बरेली, गाजीपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही, जौनपुर, कौशाम्बी, सहित अन्य जिलों में सुबह और शाम के वक्त मौसम सामान्य रहेगा. 

प्रयागराज में सबसे ज्यादा 34.2℃ अधिकतम तापमान

हालांकि दोपहर के समय धूप गर्मी का अहसास कराएगी. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक प्रदेश में किसी तरह की कोई चेतावनी नहीं है. वहीं प्रदेश के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान 30℃ से 33℃ के आसपास अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. प्रयागराज में सबसे ज्यादा 34.2℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है, जोकि सामान्य से 1.6℃ ज्यादा है. जबकि गोराखपुर में अधिकतम तापमान 33.8℃ दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि अक्टूबर महीने के आखिरी सप्ताह में एक बार फिर मौसम में बदलाव होगा और ठंडक बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें-

तमिलनाडु में पूर्वोत्तर मॉनसून ने पकड़ी रफ्तार, 8 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, धान फसल पर संकट

Fertilizer Supply: चीन ने फिर दिया भारत को 'धोखा'! किसानों पर पड़ेगा बोझ

रबी सीजन में गेहूं के साथ सूर्यमुखी और मसूर की खेती से पाएं बेहतर मुनाफा: कृषि वैज्ञानिकों की सलाह

POST A COMMENT