रबी सीजन की शुरुआत हो रही है और अब किसानों को सबसे ज्यादा जरूरत सीड ड्रिल की ही पड़ने वाली है. इस फसल सीजन में गेहूं, चना, सरसों, जौ जैसी फसलें सीड ड्रिल से बोई जाती हैं. इसलिए अगर आप बुवाई से पहले सीड ड्रिल को टिप-टॉप कर लें तो ना तो बुवाई में कोई दिक्कत आएगी और ना ही बीज की बरबादी होगी. इतना ही नहीं सीड ड्रिल सही रहेगा तो बीज सही तरीके से, सही लाइनों में और सही गहराई पर खेत में जाएगा. इसके साथ ही सीड ड्रिल सही रहेगा तो बीज के साथ फर्टिलाइज़र की मात्रा भी बराबर पड़ती है.
इसमें पहली चीज तो ये है कि सीड ड्रिल पूरी तरह से सफाई करें. अगर इसमें पिछले सीजन की मिट्टी, बीज या खाद के थक्के जमे हैं तो इन्हें साफ करें. अगर कुछ जिद्दी कचरा है तो उसे खरोचकर साफ करें. चाहें तो मिट्टी के तेल से भी साफ कर सकते हैं. इसके बाद इसके सीड बॉक्स और फर्टिलाइज़र बॉक्स को किसी सूखे कपड़े से पोंछें. सफाई खत्म करते वक्त ये ध्यान रखें कि सीड बॉक्स के अंदर कोई जंग या नमी न छूटे.
एक बार जब सफाई पूरी कर लें तो अब सीड ड्रिल के मूविंग पार्ट्स चेक करने की बारी है. सबसे पहले इसके गियर, चैन, स्प्रॉकेट और रोटर को देखें. अगर इनमें से कोई भी चीज ढीली लगे तो उसे कसें. साथ ही ग्रीसिंग या ऑयलिंग भी सारे चलने वाले हिस्सों जैसे बियरिंग, चैन की जरूर कर दें. इस दौरान इस बात का भी ध्यान दें कि सीड ड्रिल के हर साल पाइप खराब हो जाते हैं. अगर ये टूटे या मुड़े हुए हैं तो बुवाई से पहले इसके पाइप जरूर बदल दें. वरना बुवाई के वक्त इनमें बीज फंसने लगता है.
जब ये सारे काम हो जाएं तब सीड ड्रिल की सेटिंग मिलाना सबसे जरूरी चीज है. ये निर्भर करता है कि आपको किस फसल की बुवाई करनी है. अगर गेहूं या चने की बुवाई करनी है तो इसकी सीडिंग सेटिंग 4–5 से.मी पर रखें. सरसों की बुवाई करनी है तो 2–3 से.मी पर रखें और यदि जौ की बुवाई करनी है तो सेटिंग 3–4 से.मी. पर करे. इसके साथ ही सीड ड्रिल की फरो बनाने वाली नालियों या टाइन की दूरी एक समान होनी चाहिए, ताकि लाइन-सोइंग सटीक हो.
अपनी फसल के हिसाब से जब आप सीड ड्रिल की सेटिंग मिला लें तो एक बार ट्रायल रन जरूर करें. सीड ड्रिल को खेत में डालने से पहले 10–15 मीटर तक ड्राई रन करें. ताकि बीज की बुवाई का अंदाजा मिल जाए. इससे ये चेक हो जाएगा कि बीज समान दूरी और गहराई पर गिर रहे हैं या नहीं. अगर बीज ज़्यादा या कम लगें, तो गियर रेशियो या प्लेट बदलकर सेटिंग ठीक कर लें.
ये भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today