Electric tractor X45H2: बिना डीजल के काम करेगा ये ट्रैक्टर, किसानों को होगी 80% तक की बचत
ट्रैक्टर टेक्नॉलोजी में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर भी मार्केट में आ रहे हैं. ये किसानों के लिए किफायती ऑप्शन है जिससे वो कम कीमत में खेती का काम कर सकते हैं. डीजल ट्रैक्टर की तुलना में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर काफी सस्ते होते हैं और इनका उपयोग करने से किसान खेती की लागत बेहद कम कर सकते हैं. इलेक्ट्रि ट्रैक्टर एग्रीकल्चर फील्ड में एक नई क्रांति है और इनकी मदद से किसान खेती की लागत 80% तक कम कर सकते हैं इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर सिर्फ कॉस्ट इफेक्टिव ही नहीं होते बल्कि पर्यावरण के लिए भी बेहतर विकल्प हैं और कम प्रदूषण फैलाते हैं.
ऑटोनेक्स्ट ऑटोमेशन ने हाल में ट्रैक्टर मार्केट में एक नया विकल्प किसानों को दिया है जिससे वो पेट्रोल डीजल का खर्च कम कर सकते हैं . ऑटोनेक्स्ट ऑटोमेशन ने इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर X45H2 लॉन्च किया है . ऑटोनेक्स्ट ऑटोमेशन का ये इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर किसानों के लिए तो फायदेमंद है ही साथ ही ये पर्यावरण के लिए भी अच्छा है. इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर के उपयोग से शोर कम होता है पेट्रोल डीजल जैसे ईंधन पर भी निर्भरता कम होती है. जानिए इस ट्रैक्टर में क्या खास है और खेती के कामों के लिए ये कितना कारगर है?
इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर X45H2 में 2 चार्जिंग ऑप्शन हैं जिसमें नॉर्मल तरीके से ये ट्रैक्टर 8 घंटे में पूरा चार्ज हो जाता है और फास्ट चार्जिंग से 2 घंटे में चार्ज होता है
फुल चार्ज होने पर ये करीब 8 घंटे तक काम कर सकता है या फिर करीब 8 एकड़ खेत का काम पूरा कर सकता है
ये दूसरे ट्रैक्टर्स की तरह है और इसके फीचर्स 45HP वाले ट्रैक्टर जैसे हैं. ये ट्रैक्टर 1800 किलोग्राम तक के खेती के उपरकरण उठा सकता है
इसका पावर स्टेयरिंग है और ट्रैक्टर में 32KW की मोटर लगी है. बैटरी 35KWHr की है.
इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को पावर बैटरी से ही मिलती है और एक टाइम के बाद बैटरी रिप्लेस करनी पड़ती है. इस ट्रैक्टर की 3000 घंटे या 8-10 साल तक चल सकती है.
इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में ये भी हैं ऑप्शन
ऑटोनेक्स्ट ऑटोमेशन कंपनी के अलावा सोनालिका और महिंद्रा में भी इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर का ऑप्शन है. Sonalika Tiger 11HP का ट्रैक्टर है. ये बेहद कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर है जिससे बागवानी या छोटे किसान अपने काम बखूबी कर सकते हैं. इसमें 25.5KW की नेचुरल कूलिंग बैटरी लगी है. इस बैटरी को 10 घंटे में पूरा चार्ज किया जा सकता है. इस ट्रैक्टर में फास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन है जिससे इसे 4 घंटे में चार्ज कर सकते हैं. फुल चार्ज होने पर ट्रैक्टर 8 घंटे तक काम कर सकता है. इस ट्रैक्टर के उपयोग से भी किसान लागत को 75% तक कम कर सकते हैं. ट्रैक्टर की कीमत 6.40-6.72 लाख रुपये के बीच है.