अब किसान को मिलेगा हर मौसम में आराम, न्यू हॉलैंड का नया Workmaster 105 HVAC केबिन के साथ

अब किसान को मिलेगा हर मौसम में आराम, न्यू हॉलैंड का नया Workmaster 105 HVAC केबिन के साथ

न्यू हॉलैंड ने लॉन्च किया Workmaster 105 HVAC केबिन ट्रैक्टर, जो 106 HP की ताकत और हर मौसम में आरामदायक केबिन के साथ आता है. जानिए इसकी खासियतें, कीमत और खेती में मिलने वाले फायदे.

Advertisement
अब किसान को मिलेगा हर मौसम में आराम, न्यू हॉलैंड का नया Workmaster 105 HVAC केबिन के साथट्रैक्टर नहीं, आराम और ताकत का पैकेज!

न्यू हॉलैंड, जो CNH की एक प्रमुख ब्रांड है, उसने अपने हाई हॉर्सपावर ट्रैक्टर पोर्टफोलियो में नया मॉडल Workmaster 105 HVAC केबिन के साथ लॉन्च किया है. यह नया वेरिएंट किसानों को हर मौसम में आरामदायक और दमदार खेती का अनुभव देने के लिए बनाया गया है. यह ट्रैक्टर अब भारतीय किसानों के लिए पहले से कहीं ज्यादा आरामदायक और सक्षम बन गया है. यानी अब किसान और भी आसानी से खेतों में अपना काम कर सकेंगे.

दमदार इंजन और ज्यादा पावर

Workmaster 105 में 106 HP का 3.4-लीटर FPT (Fiat Powertrain Technologies) TREM-IV इंजन दिया गया है. यह इंजन कम RPM पर भी ज्यादा पावर और ईंधन की बचत देता है. मतलब, अब कम खर्च में ज्यादा काम.

HVAC केबिन: हर मौसम में आराम

इस ट्रैक्टर की सबसे खास बात है इसका HVAC (हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग) केबिन, जिसमें 6 रूफ वेंट्स हैं. इससे सर्दी-गर्मी और धूल-धूप की कोई टेंशन नहीं रहती. इसके साथ ही ट्रैक्टर में एयर सस्पेंशन सीट दी गई है, जिससे लंबे समय तक काम करने पर भी थकान नहीं होती.

धूल और शोर से छुटकारा

Workmaster 105 में प्नयूमेटिक रिवर्सिबल फैन दिया गया है, जिससे धूलभरे माहौल में भी ट्रैक्टर बिना रुके काम करता है. खासकर धान की कटाई के बाद बेलिंग ऑपरेशन जैसे कामों में ये बेहद फायदेमंद है. साथ ही इसका केबिन शोर-रहित है, जिससे चालक को शांति मिलती है.

मजबूत फीचर्स, भारी कामों के लिए तैयार

इस ट्रैक्टर में 20 फॉरवर्ड + 20 रिवर्स पावर शटल ट्रांसमिशन दिया गया है और इसकी लिफ्टिंग कैपेसिटी 3500 किलो है. इसका मतलब, भारी औजार भी आसानी से चलाए जा सकते हैं. इसका वेट क्लच और ड्यूरेबल PTO इसे बलेर, आलू की बुवाई, और ट्रेंचिंग जैसे मुश्किल कामों के लिए भी एकदम परफेक्ट बनाते हैं.

भारत में बना, पूरी दुनिया में हिट

Workmaster 105 को पहले अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पेश किया गया था, और अब ये ट्रैक्टर भारत में भी 15,000 से ज्यादा यूनिट बेच चुका है. इसकी कामयाबी को देखते हुए अब इसे HVAC केबिन के साथ पेश किया गया है.

कीमत और वारंटी

ये नया मॉडल अब भारत भर के न्यू हॉलैंड डीलरशिप्स पर उपलब्ध है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹35 लाख है. साथ ही, कंपनी दे रही है 3 साल या 3,000 घंटे की वारंटी, जिससे किसानों को भरोसा भी मिलता है.

न्यू हॉलैंड की नई पहल

न्यू हॉलैंड के एमडी नरिंदर मित्तल ने कहा, "Workmaster 105 पहले ही अपनी पावर और परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है. अब HVAC केबिन के साथ यह ट्रैक्टर हर मौसम में आरामदायक और थकान रहित खेती सुनिश्चित करेगा. हम भारतीय किसानों को विश्वस्तरीय टेक्नोलॉजी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं."

New Holland Workmaster 105 with HVAC Cabin भारतीय किसानों के लिए एक बड़ी सौगात है. यह ट्रैक्टर पावर, सुविधा और टेक्नोलॉजी का शानदार मेल है जो हर मौसम में और हर हाल में दमदार खेती के लिए पूरी तरह तैयार है.

ये भी पढ़ें: 

ऊंटों की घटती संख्या बनी चिंता का विषय, दो साल से नहीं मिली ‘उष्ट्र संरक्षण योजना’ की राशि
भावान्तर योजना के विरोध में राजगढ़ के किसानों का जबरदस्त प्रदर्शन, मुआवज़ा नहीं, न्याय की मांग

POST A COMMENT