किसानों की मदद करेंगे ये दो मोबाइल ऐप, फसल और मौसम की मिलेगी सटीक जानकारी

किसानों की मदद करेंगे ये दो मोबाइल ऐप, फसल और मौसम की मिलेगी सटीक जानकारी

किसानों के लिए सबसे जरूरी है फसलों के लिए अनुकूल मौसम. बिना अनुकूल मौसम के किसानों को अपनी फसलों का बेहतर उत्पादन लेना मुश्किल काम होता है. लेकिन अब आधुनिक तकनीक के जमाने में मौसम की सटीक जानकारी लेना आसान हो गया है.

Advertisement
किसानों की मदद करेंगे ये दो मोबाइल ऐप, फसल और मौसम की मिलेगी सटीक जानकारीमौसम की मिलेगी सटीक जानकारी

किसानों के लिए खेती-किसानी में वैसे तो बहुत कुछ महत्वपूर्ण है, लेकिन उसमें सबसे जरूरी है फसलों के लिए अनुकूल मौसम. बिना अनुकूल मौसम के किसानों को अपनी फसलों का बेहतर उत्पादन लेना मुश्किल काम होता है.  दरअसल, पुराने जमाने में मौसम के बारे में पता लगाना मुश्किल होता था. लेकिन अब आधुनिक तकनीक के जमाने में मौसम की सटीक जानकारी लेना आसान हो गया है. आज गांव-देहात में भी सबके पास स्मार्टफोन है जिसमें मौसम ऐप से गांव का मौसम का हाल लाइव देखा जा सकता है. मौसम की सटीक जानकारी किसानों तक पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने दामिनी और मेघदूत ऐप के प्रचार-प्रसार पर जोर देने का निर्देश दिया है, जिससे किसानों के बीच इस ऐप की जानकारी पहुंच सके.

क्या है दामिनी और मेघदूत ऐप

दामिनी भारत सरकार कि ओर से बनाया गया एक मोबाइल ऐप है, जो लोगों को आकाशीय बिजली गिरने से पहले सचेत करता है, जिससे जान-माल की हानि को कम किया जा सके. यह ऐप मौसम विभाग के उपकरणों जैसे इसरो सैटेलाइट और रडार सेंसर का उपयोग करता है और किसानों यानी जानकारी लेने वाले लोगों के स्थान के 20-40 किलोमीटर के दायरे में बिजली गिरने से पहले अलर्ट भेजता है.

इसी प्रकार मेघदूत ऐप एक मोबाइल एप्लिकेशन है, जो किसानों को मौसम-आधारित कृषि सलाह देता है. यह ऐप किसानों को स्थानीय मौसम की सटीक जानकारी, तापमान, बारिश और नमी जैसी जानकारी के साथ-साथ फसल की सुरक्षा के लिए वैज्ञानिक सलाह देता है.

ऐप की जानकारी देने का निर्देश

छत्तीसगढ़ सरकार ने दामिनी और मेघदूत ऐप के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश में आए दिन आकाशीय बिजली की घटना घटित होने के कारण अधिक संख्या में जनजीवन और पशु हानि के मामले सामने आते हैं. ऐसे में दामिनी ऐप के माध्यम से आकाशीय बिजली का पूर्वानुमान में जरूरी तैयारी, उपाय आदि की जानकारी प्राप्त की जा सकती है. इसी तरह मेघदूत ऐप मुख्य रूप से मौसम पूर्वानुमान (तापमान, वर्षा की स्थिति, हवा की गति और दिशा इत्यादि)से संबंधित है, जिससे किसान अपने क्षेत्र की मौसम से संबंधित पूर्वानुमान की जानकारी ले सकते हैं.

इसके अलावा आपदा के समय नागरिकों को तत्काल सहायता पहुंचाने के लिए जारी टोल फ्री आपदा सहायता नंबर 1070 के प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए हैं. ऐप के उपयोग के संबंध में जिला, तहसील और गांव के सरपंच, सचिव, शासकीय शिक्षक, आशा कार्यकर्ता के माध्यम से बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार और मोबाइल फोन पर डाउनलोड करवाने के लिए जनसामान्य को जागरूक के लिए कहा गया है.  

फसलों का कवच बना मेघदूत ऐप

भारतीय मौसम विभाग की ओर से आधुनिक तकनीक से भरी हुई मेघदूत ऐप फसलों का सुरक्षा कवच साबित हो रहा है. मेघदूत ऐप डिजिटल इंडिया के तहत किसानों को तकनीक से जोड़ने के लिए भारत सरकार द्वारा लांच किया गया है. इसका उपयोग बेहद सरल है, इसके माध्यम से मौसम की जानकारी के आधार पर किसानों को फसल जोखिम प्रबंधन से संबंधित सलाह मिलती है. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से किसानों को डाउनलोड करना होगा और फिर अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करके मौसम की जानकारी ली जा सकती है.

दामिनी ऐप किसानों के लिए फायदेमंद

दामिनी ऐप के माध्यम से किसानों को आकाशीय बिजली से बचाव के तरीकों के संबंध में आधे घंटे पहले ही सूचना उपलब्ध हो जाएगी. इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद किसान की लोकेशन के अनुसार उस स्थान से 40 किलोमीटर के दायरे में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी के बारे में ऑडियो संदेश और एसएमएस के माध्यम से अलर्ट मिलता है. 

POST A COMMENT