Tractor Overheat Tips: कटाई के लिए पहले ही तैयार कर लें ट्रैक्टर, नहीं तो इंजन होने लगेगा ओवरहीट
अब बस कुछ ही दिनों में कटाई होने लग जाएगी और जाहिर है सभी किसानों के ट्रैक्टरों पर खूब लोड पड़ने वाला है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं जिससे आप अपने ट्रैक्टर को कटाई के लिए अच्छे से तैयार कर पाएंगे और हेवी-ड्यूटी के दौरान ये ओवरहीट नहीं होगा.
फरवरी अब खत्म हो चली है और मार्च आने के साथ ही ज्यादातर रबी की फसल की कटाई शुरू होने लगेगी. ऐसे में लगभग सभी किसान समय से कटाई के लिए अपनी मशीनों को तैयार करने लगा जाते हैं. किसान भाई खास तौर पर थ्रेशर को कटाई के लिए ऑयलिंग-ग्रीसिंग से लेकर जाल लगाकर पहले ही तैयार करके रख लेते हैं. लेकिन कई बार किसान कटाई के लिए मशीनें तो तैयार कर लेते हैं मगर ट्रैक्टर के साथ कुछ जरूरी चीजें करने से चूक जाते हैं. इसका नतीजा ये होता है कि फिर कटाई और माल ढुलाई के दौरान ट्रैक्टर ओवरहीट होने लगता है और कभी-कभी तो बंद भी पड़ जाता है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने वाले हैं जिन्हें अपनाने से आपका ट्रैक्टर कटाई के दौरान ओवरहीट नहीं होगा.
कटाई से पहले ये चीजें चेक करें
ट्रैक्टर का गर्म होना वैसे तो बेहद सामान्य बात है. लेकिन अगर एक लिमिट से ज्यादा ट्रैक्टर गर्म हो जाए तो ये बंद पड़ सकता है और इसके कई पार्ट्स का भी नुकसान हो सकता है. इसलिए अगर ट्रैक्टर की सर्विस नजदीक आने वाली है तो कोशिश करें कि कटाई से पहले ही सर्विस करवा लें.
अगर सर्विस नहीं करवा पा रहे हैं तो ट्रैक्टर 200 से 300 घंटे तक चल चुका है तो इसका इंजन ऑयल घर पर ही बदल लें. इसके साथ ही ट्रैक्टर का एयर फिल्टर भी खोलकर साफ कर लें अगर इसकी हालत ज्यादा खराब है तो नया लाकर लगा दें.
ट्रैक्टर को ठंडा रखने का सारा जिम्मा इसके कूलिंग सिस्टम पर होता है. यानी कि रेडिएटर, कूलेंट और इससे जुड़ी दूसरी चीजें. इसलिए कटाई से पहले रेडिएटर में हमेशा एक बार कूलेंट जरूर चेक कर लें और अगर ये कम लगे तो तुरंत टॉपअप कर दें.
इसी दौरान ट्रैक्टर का बॉनट खोलकर अच्छे से चेक कर लें कि रेडिएटर में कहीं कोई लीकेज ना हो. इसके साथ ही रेडिएटर को साफ रखना भी जरूरी है. इसकी जाली में कोई गंदगी, कीड़े या फिर किसी भी तरह का कचरा अच्छे से हटा दें. वहीं ये भी देखें कि रेडिएटर की जाली कम से कम डैमेज हो, क्योंकि जब रेडिएटर की जाली बहुत अधिक डैमेज हो जाती है तो ये भी ट्रैक्टर के हीट होने का कारण बन सकता है.
रेडिएटर फैन और इसकी फैनबेल्ट भी ट्रैक्टर को ठंडा करने में बहुत अहम रोल निभाती है. कटाई से पहले ये देख लें कि रेडिएटर का फैन सही हो, इसकी कोई पंखुड़ी ना टूटी हो. इसके अलावा ये भी चेक कर लें कि रेडिएटर की फैनबेल्ट ढीली ना हो. अगर फैनबेल्ट ढीली है तो इसे भी एल्टीनेटर को एडजस्ट करके कस दें.
वहीं जब ट्रैक्टर से कटाई करनी हो या माल ढुलाई करनी हो तो इस पर ओवरलोडिंग करने से भी बचें. चाहे वो थ्रेशर हो या ट्रॉली, ट्रैक्टर की क्षमता अनुसार ही उपयोग करें. ट्रैक्टर की और इंपलीमेंट की क्षमता जानने के लिए इनके यूजर मैनुअल को देखें.
सबसे जरूरी बात ये है कि जब भी ट्रैक्टर से हेवी काम कर रहे हैं तो हमेशा टेम्प्रेचर का मीटर देखते रहें. अगर मीटर पर हीट लिमिट से ज्यादा दिखा रही है तो कोशिश करें कि इंजन को थोड़ी देर के लिए आराम दे दें.