ट्रैक्टर से निकलता धुआं ना करें नजरंदाज, खड़ी हो सकती हैं समस्याएं, कारण भी जानिए

ट्रैक्टर से निकलता धुआं ना करें नजरंदाज, खड़ी हो सकती हैं समस्याएं, कारण भी जानिए

कई बार ऐसा होता है कि ट्रैक्टर से धुआं निकलता रहता है और किसान इससे काम लेता रहता है. मगर ट्रैक्टर से आने वाला धुआं अगर लंबे वक्त तक नजरंदाज किया जाए तो ये आपके लिए बहुत बड़े खर्चे का कारण बन सकता है. इसलिए आज हम आपको ट्रैक्टर से निकलने वाले धुएं के कारण और इससे होने वाली समस्याओं के बारे में बता रहे हैं.

Advertisement
ट्रैक्टर से निकलता धुआं ना करें नजरंदाज, खड़ी हो सकती हैं समस्याएं, कारण भी जानिए ट्रैक्टर का धुआं ना करें नजरअंदाज

ट्रैक्टर एक ऐसी चीज है जिसका अगर सही से ध्यान ना रखा जाए तो किसान की जेब पर बहुत भारी पड़ सकता है. कई बार ऐसा होता भी है कि आपका ट्रैक्टर खराबी के संकेत दे रहा होता है मगर आप इसे नजरंदाज कर देते हैं और आगे जाकर कोई बड़ी दिक्कत आ जाती है. ट्रैक्टर के इंजन की सेहत का सबसे बड़ा संकेत होता है इसका धुआं इंजन का धुआं किस रंग का और कितना आ रहा है, इससे इंजन के बारे में कई सारी चीजें पता लग सकती हैं. इसलिए आज हम आपको ट्रैक्टर से निकलने वाले धुएं के संकेत और इसके कारण बता रहे हैं.

ट्रैक्टर से धुआं आने के कारण

वैसे तो ट्रैक्टर से धुआं आना एक सामान्य बात है. अगर आप एक दम से इंजन पर लोड बढ़ाएंगे या फिर तेज रेस देंगे तो कुछ सेकेंड के लिए धुआं आ जाता है. ट्रैक्टर को स्टार्ट करने पर भी कुछ सेकेंड के लिए धुआं आता है. मगर ट्रैक्टर के साइलेंसर से काफी देर तक या फिर लगातार धुआं आना बड़ी दिक्कत का संकेत है. ट्रैक्टर में इस तरह से धुआं आने के कई कारण हो सकते हैं.

ट्रैक्टर से धुआं आने का सबसे पहला कारण हो सकता है इंजन में सही से डीजल का ना जल पाना. जब इंजन के भीतर डीजल जरूरत से कम या ज्यादा जलाता है तो साइलेंसर से धुआं निकलने लगता है. ये तब होता है जब इंजन के पिस्टन तक डीजल सही से ना पहुंच पाए और पिस्टन तक डीजल सही से ना पहुंच पाने के पीछे फ्यूल सिस्टम में खराबी हो सकती है. इस फ्यूल सिस्टम में डीजल फिल्टर होता है और इंजेक्टर पंप होता है. अगर इन दोनों ही चीजों में से किसी एक में खराबी आई तो ये धंआ आने का कारण बन सकता है.

अगर ट्रैक्टर के एयर फिल्टर में गंदगी है या फिर ये चोक हो गया हो तो इंजन तक पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाएगी और पावर बनाने के लिए ये ज्यादा डीजल जलाता है जिससे धुआं भी अधिक आता है. वहीं अगर आपने ट्रैक्टर में कोई लो-ग्रेड का डीजल इस्तेमाल किया है तो भी ये धुआं आने का कारण बन सकता है. 

हो सकती हैं ये संभावित दिक्कतें 

  • अगर आपने ट्रैक्टर से आते धुएं को लंबे समय तक नजरंदाज किया तो इससे ट्रैक्टर का फ्यूल फिल्टर खराब हो सकता है. इसलिए समय-समय पर डीजल फिल्टर को साफ करते रहें और हर 250 से 300 घंटे ट्रैक्टर चलाने के बाद फ्यूल फिल्टप बदल भी दें.
  • ट्रैक्टर का धुआं नजरअंदाज करने पर हो सकता है एयर फिल्टर भी खराब हो जाए. अगर लंबे समय तक ट्रैक्टर के एयर फिल्टर को गंदा और चोक करके चलाते रहेंगे तो एयर फिल्टर भी खराब हो सकता है. इसलिए कोशिश करें कि बीच-बीच में एयर फिल्टर खोलकर साफ करते रहें और हर दूसरी सर्विस पर इसे बदलवा लें. 
  • अगर आप धुआं आने को लेकर लापरवाही करते रहे तो हो सकता है कि ट्रैक्टर के फ्यूल इंजेक्टर और नोजल पंप भी खराब हो जाएं, इस ठीक कराने में आपको मोटा खर्चा लगेगा. इसलिए हर सर्विस पर इसका जरूर ध्यान रखें और धुआं आ रहा है तो तुरंत चेक कराएं.
  • सबसे जरूरी बात ये है कि अगर ट्रैक्टर से धुआं आने लगा है तो इसका इंजन ऑयल भी चेक कर लें. अगर इंजन ऑयल जल चुका है या फिर कम हो गया है और सर्विस करा पा रहे हैं तो इसे घर पर ही बदल लें. 

ये भी पढ़ें-
सालों-साल चलते रहेंगे ट्रैक्टर के टायर, बस इन चीजों का रखें खयाल
छोटे खेतों के लिए बड़े काम के हैं ये ट्रैक्टर, किफायत और ताकत का बढ़िया कॉम्बो 

POST A COMMENT