Chat GPT: किसानों के लिए भी आ गया AI चैटबॉट, जानें कैसे आसान हो जाएगा आपका काम

Chat GPT: किसानों के लिए भी आ गया AI चैटबॉट, जानें कैसे आसान हो जाएगा आपका काम

chat Gpt काफी समय से चर्चा में है. यह एक ऐसी तकनीक है जिसके जरिए आप हर सवाल का जवाब जान सकते हैं बिलकुल वैसे ही जैसे गूगल के जरिए अपने हर सवाल का जवाब ढूंढ लेते हैं. अब जानिए कि कैसे ये तकनीक किसानों के लिए कारगर साबित हो सकती है.

Advertisement
Chat GPT: किसानों के लिए भी आ गया AI चैटबॉट, जानें कैसे आसान हो जाएगा आपका कामकिसानों की भी मदद करेगा AI

चैट जीपीटी तकनीक का आविष्कार अब किसानों के लिए भी मददगार साबित हो सकता है. ये आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का एक ऐसा रूप है जो हर विषय की जानकारी रखने में सक्षम है. ऐसे में इसे ना सिर्फ आम आदमी के लिए बल्कि किसानों के लिए भी उपयोगी बनाने का काम किया जा रहा है. चैट जीपीटी की तरह ही किसानों के लिए किसान जीपीटी (Kissan GPT) तैयार किया गया है. कृषि क्षेत्र में काम कर रहे लोगों का कहना है कि यह खेती और किसानों के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है. जानिए क्या है ये और कैसे करेगा आपकी मदद-

क्या है Chat Gpt

चैटजीपीटी एक ऐसी तकनीक है जिसकी मदद से हम अपने हर सवाल का जवाब आसानी से ढूंढ सकते हैं. यह गूगल की तरह ही काम करता है लेकिन इसका तरीका काफी अलग है. यह आपके पूछे गए प्रशनों का वास्तविक उत्तर देने का प्रयास करता है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च फर्म OpenAI द्वारा विकसित, चैटबॉट AI का उपयोग न केवल आपके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देने के लिए तैयार किया गया है, बल्कि यह एक मानव की तरह आपसे बातचीत भी कर सकता है.

क्या है किसान GPT

किसान जीपीटी (Kisan GPT) को कृषि क्षेत्र में नई क्रांति लाने वाला तकनीक बताया जा रहा है. इस तकनीक की मदद से किसानों को किसी इंसान पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा. यानी इस तकनीक कि मदद से किसान आने वाले समय और उस परिस्थिति से कैसे बचा जाए इसका उपाय खोज सकते हैं. किसान न केवल अपनी समस्याओं का सही और सटीक समाधान प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि किसान जीपीटी की कृषि सलाह के माध्यम से फसल उत्पादन भी बढ़ा सकते हैं. किसान जीपीटी खेती-बाड़ी से जुड़ी सभी जानकारी किसानों को देने में सक्षम है. फिर वह मौसम से संबंधी हो या फिर कीटों कि समस्या हो, किसान जीपीटी के पास हर समस्या का समाधान है.

ये भी पढ़ें: Good News: फसल की तरह अब मछली पालकों को भी मिलेगा बीमा का फायदा, जानें पूरी बात

किसान GPT की खासियत

कृषि और एआई का यह तालमेल नया नहीं है. देश में आज कई किसान ऐसे हैं जो फसलों, मिट्टी, उर्वरकों और मौसम की स्थिति से संबंधित वास्तविक समय की जानकारी प्रदान करने के लिए एआई का लाभ उठा रहे हैं. किसान वास्तव में वॉयस इंटरफेस को पसंद करते हैं जो कि बहुत आसान. ऐसा इसलिए हैं क्योंकि इस वॉयस इंटरफेस की मदद से किसान आसानी से बोलकर अपने सवालों का जवाब पा सकते हैं. यह किसानों के लिए बेहद आसान और उपयोगी साबित हुआ है. ऐसे में इसी डेटाबेस पर किसान जीपीटी को तैयार किया गया है ताकि किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो.

किसान GPT में नहीं होगी भाषाओं की दिक्कत!

भारत में अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग भाषाएं बोली जाती हैं. यहाँ के किसान देश के हर कोने-कोने में फैले हुए हैं, और हर किसी की भाषा भी अलग है.  ऐसे में किसानों को कोई दिक्कत न हो इसलिए अलग-अलग भाषाओं के लिए इसको तैयार किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक किसान जीपीटी एआई चैटबॉट को 9 भाषाओं में लॉन्च किया जा चुका है.

POST A COMMENT