क्या भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पास 2024 के लोकसभा चुनाव में बहुमत का आंकड़ा पार न कर पाने की स्थिति में कोई प्लान बी है? इसका जवाब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पास है. न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में शाह ने कहा है, 'प्लान बी तभी बनाया जाना चाहिए जब प्लान ए के सफल होने की संभावना 60 प्रतिशत से कम हो.' 543 सदस्यीय लोकसभा में, किसी पार्टी या गठबंधन को केंद्र में सत्ता में आने के लिए कम से कम 272 सीटों का बहुमत हासिल करना जरूरी होता है. यह कुल सीटों की संख्या से 50 फीसदी से ज्यादा है.
शाह ने इंटरव्यू में कहा, 'मुझे यकीन है कि पीएम मोदी भारी बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे.' अधिकांश सर्वे ने लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी की आसान जीत की भविष्यवाणी की है. शाह चुनावी मौसम के बीच में दिए गए अपने कई इंटरव्यूज में बीजेपी के लिए भारी बहुमत की भविष्यवाणी कर रहे हैं. साल 2019 में बीजेपी ने 303 सीटें जीतीं थीं जबकि बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को कुल 353 सीटें हासिल हुई थीं.
यह भी पढ़ें-यूपी की 41 सीटों पर जीत के लिए बीजेपी और पीएम मोदी का धुंआधार कैंपेन
कुछ लोग हालांकि मान रहे हैं कि बीजेपी के लिए दक्षिणी राज्यों में जीत की कोई संभावना नहीं है. यहां उसे कर्नाटक के अलावा अन्य राज्यों में पैठ बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा है. मगर शाह का मानना है कि पार्टी इस बार इस हिस्से में भी काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी. शाह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था, 'हम चार दक्षिणी राज्यों कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु में बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश की इस मंडी में किसानों का बवाल, पेमेंट रुकने पर जताया विरोध
13 मई को चौथे चरण के मतदान के बाद अब 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले 379 निर्वाचन क्षेत्रों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है. मतदान के बाकी तीन चरण 20 मई, 25 मई और एक जून को होंगे. लोकसभा चुनाव के सभी सात चरणों के लिए मतों की गिनती चार जून को होनी है. पीएम मोदी के नेतृत्व में रिकॉर्ड तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रहे एनडीए ने इस चुनाव में 400 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. सत्तारूढ़ गठबंधन को कांग्रेस के नेतृत्व वाली विपक्षी पार्टियों से चुनौती मिल रही है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today