Election 2024: यूपी की 41 सीटों पर जीत के लिए बीजेपी और पीएम मोदी का धुंआधार कैंपेन

Election 2024: यूपी की 41 सीटों पर जीत के लिए बीजेपी और पीएम मोदी का धुंआधार कैंपेन

लोकसभा चुनाव के बाकी तीन चरणों में उत्तर प्रदेश की 41 सीटों पर मतदान होना है. इनमें से 14-14 सीटों पर 20 और 25 मई को यानी पांचवें और छठे चरण में वोटिंग होगी. बाकी सीटों पर 1 जून को यानी अंतिम चरण में मतदान होगा. यूपी में लोकसभा में 80 सदस्य आते हैं. पीएम मोदी ने 16 और 17 मई को यूपी में ताबड़तोड़ चुनावी रैलियों को संबोधित किया.

Advertisement
Election 2024: यूपी की 41 सीटों पर जीत के लिए बीजेपी और पीएम मोदी का धुंआधार कैंपेनपीएम मोदी और बीजेपी ने यूपी में झोंकी सारी ताकत

लोकसभा चुनाव अब अपने अंजाम की तरफ बढ़ रहा है. चार चरणों की वोटिंग के बाद अब बस तीन राउंड और बचे हैं जब देश की नई सरकार की सूरत साफ हो जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस बार चुनाव प्रचार में 'अबकी बार 400 पार' का नारा बुलंद किया. इस नारे का सच होना बहुत हद तक उत्‍तर प्रदेश पर निर्भर करता है. इसलिए ही शायद पार्टी और पीएम मोदी का अब सारा ध्‍यान बाकी बचे तीन चरणों में यूपी की सीटों पर होने वाले मतदान पर है.  

दक्षिण के बाद अब उत्‍तर पर नजरें 

दक्षिण के राज्यों में मतदान खत्‍म हो चुका है और अब लोकसभा चुनाव प्रचार का सारा फोकस हिंदी बेल्‍ट पर है. पीएम मोदी के साथ बीजेपी के कई टॉप लीडर्स ने दो दिन जमकर यूपी में प्रचार किया. सिर्फ दो दिन के अंदर पीएम मोदी और बीजेपी के नेताओं की यूपी में सात चुनावी रैलियां हुई हैं. साल 2019 में यूपी से बीजेपी के खाते में 62 सीटें आई थीं. निश्चित तौर पर पार्टी इस आंकड़ें को बढ़ाकर मजबूती के साथ केंद्र में सरकार बनाना चाहेगी. 

यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश की इस मंडी में किसानों का बवाल, पेमेंट रुकने पर जताया विरोध  

पीएम मोदी की ताबड़तोड़ रैलियां 

लोकसभा चुनाव के बाकी तीन चरणों में उत्तर प्रदेश की 41 सीटों पर मतदान होना है. इनमें से 14-14 सीटों पर 20 और 25 मई को यानी पांचवें और छठे चरण में वोटिंग होगी. बाकी सीटों पर 1 जून को यानी अंतिम चरण में मतदान होगा. यूपी में लोकसभा में 80 सदस्य आते हैं. पीएम मोदी ने 16 और 17 मई को यूपी में ताबड़तोड़ चुनावी रैलियों को संबोधित किया. 13 और 14 मई को पीएम मोदी वाराणसी सीट से  अपना नामांकन भरने के लिए यहां पर थे. 

पूर्वांचल में रिकॉर्ड रैलियां 

16 मई को पीएम मोदी ने प्रतापगढ़, लालगंज, जौनपुर के मछलीशहर और भदोही में रैलियों को संबोधित किया. पूर्वांचल स्थित इन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान 25 मई को छठे चरण में होगा. एक दिन में पीएम मोदी की यूपी में ये  रिकॉर्ड रैलियां थीं. पूर्वांचल वह क्षेत्र है जहां पर बीजेपी का मुकाबला समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन से है. मछलीशहर को छोड़कर, बीजेपी ने साल 2019 के लोकसभा चुनावों में सपा-बसपा गठबंधन के हाथों बाकी तीन सीटें यानी आजमगढ़, लालगंज और जौनपुर  गवां दी थीं. 

यह भी पढ़ें-सपा के अनाज घोटाले को नहीं भुला सकते, अब करते हैं आटा और डाटा फ्री की बात, सीएम योगी का तंज 

17 मई को फिर लौटे प्रचार पर 

16 मई के धुंआधार प्रचार के बाद पीएम मोदी ने गुरुवार रात लखनऊ के गर्वनर हाउस में बिताई. इसके बाद 17 मई को उन्‍होंने बाराबंकी, फतेहपुर और हमीरपुर निर्वाचन क्षेत्रों में तीन और रैलियों को संबोधित किया और फिर से अभियान की शुरुआत की. पीएम मोदी अगले हफ्ते भी  यूपी में प्रचार करते हुए नजर आएंगे. वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने भी बाकी बचे तीन चरणों के लिए चुनाव प्रचार में सारी ताकत झोंक दी है. 

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने अरविंद केजरीवार पर किया ताबड़तोड़ पलटवार, कही ये बड़ी बात 

यूपी में इस मेहनत का सीक्रेट 

चौथे चरण के मतदान के बाद अब 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 379 सीटों का भाग्य तय हो गया है. मतदान के बाकी तीन चरण 20 मई, 25 मई और एक जून को होने वाले हैं. लोकसभा चुनाव के सभी सात चरणों के लिए वोटों की गिनती चार जून को होगी. पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन रिकॉर्ड तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रहा है. गठबंधन ने इस चुनाव में 400 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. 80 संसदीय सीटों के साथ, यूपी एनडीए के 400 सीटों के लक्ष्य के लिए महत्वपूर्ण है. बीजेपी ने साल 2019 में इनमें से 62 और 2014 के आम चुनावों में 71 सीटें जीती थीं. 

 

POST A COMMENT