Bihar Loksabha List: बिहार में किस पार्टी ने किसे दिया टिकट, उम्मीदवारों की यहां देखें लिस्ट

Bihar Loksabha List: बिहार में किस पार्टी ने किसे दिया टिकट, उम्मीदवारों की यहां देखें लिस्ट

Bihar Loksabah List: बिहार में आम चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होने वाले सभी सात चरणों में निपटाए जाएंगे. बिहार में वोटों की गिनती 4 जून को ही होगी जिस दिन पूरे देश में गिनती कराई जाएगी. यहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत एनडीए और राष्ट्रीय जनता दल (RJD)-कांग्रेस नीत महागठबंधन का मुकाबला है.

Advertisement
Bihar Loksabha List: बिहार में किस पार्टी ने किसे दिया टिकट, उम्मीदवारों की यहां देखें लिस्टलोकसभा चुनाव

Bihar Loksabah List: बिहार में आम चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होने वाले सभी सात चरणों में निपटाए जाएंगे. बिहार में 40 सीटों के लिए वोटिंग कराई जाएगी. यहां 16 मार्च की शाम से आचार संहिता लागू है. आचार संहिता 19 अप्रैल से लागू होकर 4 जून तक चलेगी जिस दिन रिजल्ट आएगा. बिहार में वोटों की गिनती 4 जून को ही होगी जिस दिन पूरे देश में गिनती कराई जाएगी. यहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत एनडीए और राष्ट्रीय जनता दल (RJD)-कांग्रेस नीत महागठबंधन का मुकाबला है. आइए जान लेते हैं कि एनडीए और महागठबंधन यानी कि INDIA ने किसे टिकट दिया है. 

उम्मीदवारों की लिस्ट

SEAT NAME NDA I.N.D.I.A
वाल्मिकीनगर सुनील कुमार कुशवाह (JDU) दीपक यादव (RJD)
पश्चिम चंपारण संजय जयसवाल (BJP)  
पूर्वी चंपारण राधा मोहन सिंह (BJP)  
शिवहर लवली आनंद (JDU) रितु जयसवाल (RJD)
सीतामढ़ी देवेश चंद्र ठाकुर (JDU) अर्जुन राय (RJD)
मधुबनी अशोक कुमार यादव (BJP) अली अशरफ फातमी (RJD)
झंझारपुर रामप्रीत मंडल (JDU) गुलाब यादव (VIP)
सुपौल दिलेश्वर कामैत (JDU) चंद्रहास चौपाल (RJD)
अररिया प्रदीप कुमार सिंह (BJP) मोहम्मद शाहनवाज आलम (RJD)
किशनगंज मुजाहिद आलम (JDU) मोहम्मद जावेद (INC)
कटिहार दुलाल चंद्र गोस्वामी (JDU) तारिक अनवर (INC)
पूर्णिया संतोष कुमार कुशवाह (JDU) बीमा भारती (RJD)
मधेपुरा दिनेश चंद्र यादव (JDU) प्रोफेसर कुमार चंद्रदीप (RJD)
दरभंगा गोपाल जी ठाकुर (BJP) ललित कुमार यादव (RJD)
मुजफ्फरपुर राज भूषण निषाद (BJP) अजय निषाद (INC)
वैशाली वीणा देवी (LJP-RV) मुन्ना शुक्ला (RJD)
गोपालगंज (SC) आलोक कुमार सुमन (JDU)  
सिवान विजय लक्ष्मी कुशवाह (JDU)  
महाराजगंज  जनार्दन सिंह सिग्रीवाल (BJP) आकाश प्रसाद सिंह (INC)
सारण  राजीव प्रताप रूडी (BJP) रोहिणी आचार्य (RJD)
हाजीपुर (SC) चिराग पासवान (LJP-RV) शिवचन्द्र राम (RJD) 
उजियारपुर  नित्यानंद राय (BJP) आलोक कुमार मेहता (RJD) 
समस्तीपुर (SC) शांभवी चौधरी (LJP-RV) सन्नी हजारी (INC)
बेगूसराय  गिरिराज सिंह (BJP) अवधेश कुमार राय (CPI)
खगड़िया राजेश वर्मा (LJP-RV) संजय कुमार कुशवाह (CPI-M)
भागलपुर अजय कुमार मंडल (JDU) अजीत शर्मा (INC)
बांका गिरिधारी यादव (JDU) जय प्रकाश नारायण यादव (RJD) 
मुंगेर  राजीव रंजन सिंह (JDU) अनिता देवी महतो (RJD)
नालंदा कौशलेंद्र कुमार (JDU) संदीप सौरव (CPI-ML-L)
पटना साहिब रविशंकर प्रसाद (BJP) अंशुल अविजित (INC)
पाटलिपुत्र राम कृपाल यादव (BJP) मीसा भारती (RJD)
आरा आर के सिंह (BJP) सुदामा प्रसाद (CPI-ML-L)
बक्सर मिथिलेश तिवारी (BJP) सुधाकर सिंह (RJD)
सासाराम (SC) शिवेश राम (BJP) मनोज कुमार (INC)
काराकाट  उपेन्द्र कुशवाहा (RLM) राजा राम सिंह कुशवाह (CPI-ML-L)
जहानाबाद चंदेश्वर प्रसाद (JDU) सुरेंद्र प्रसाद यादव (RJD)
औरंगाबाद सुशील कुमार सिंह (BJP) अभय कुशवाह (RJD)
गया (SC) जीतन राम मांझी (HAM) कुमार सर्वजीत (RJD)
नवादा  विवेक ठाकुर (BJP) श्रवण कुशवाह (RJD)
जमुई (SC) अरुण भारती (LJP-RV) अर्चना रविदास (RJD)

7 चरणों में चुनाव

19 अप्रैल को पहले चरण में औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में, 26 अप्रैल को दूसरे फेज में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका, 7 मई को तीसरे चरण में झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया, 13 मई को चौथे चरण में दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर, 20 मई को पांचवें चरण में सीतामढ़ी, मधुबनी, मजुफ्फरपुर, सारण, हाजीपुर, 25 मई को छठे चरण में वाल्मीकि नगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान, महाराजगंज, 1 जून को सातवें चरण में नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद में वोटिंग कराई जाएगी.

POST A COMMENT