महिंद्रा ट्रैक्टर्स, जो महिंद्रा के फार्म इक्विपमेंट बिजनेस का हिस्सा है और विश्व का सबसे बड़ा ट्रैक्टर निर्माता है, अपनी प्रतिष्ठित ‘महिंद्रा ARJUN सीरीज’ के 25 वर्षों के सफर का जश्न मना रहा है. भारत के सबसे भरोसेमंद ट्रैक्टर ब्रांड्स में से एक, ARJUN सीरीज अपनी ताकत, बहुमुखी प्रतिभा और उच्च हॉर्सपावर के साथ किसानों को बेहतर आराम और मूल्य प्रदान करती है, जो कृषि और गैर-कृषि दोनों क्षेत्रों में काम आती है.
2000 में तीन प्रारंभिक हॉर्सपावर वेरिएंट्स के साथ लॉन्च हुई ARJUN सीरीज ने लगातार अपडेट होते हुए खेती और परिवहन की कड़ी मांगों को पूरा किया है. यह सीरीज अब 2WD और 4WD विकल्पों में उपलब्ध है, जिसमें 60 हॉर्सपावर तक की पावर मिलती है. महिंद्रा के उन्नत mDI और CRDe 4-सिलेंडर इंजन तकनीकों द्वारा संचालित, यह ट्रैक्टर उच्चतम पावर और ईंधन दक्षता प्रदान करता है.
ARJUN सीरीज में कॉन्स्टेंट मेश ट्रांसमिशन और डुअल क्लच तकनीक का इस्तेमाल होता है, जिससे गियर बदलना आसान हो जाता है. इसका उच्च मैक्स टॉर्क और बैकअप टॉर्क ट्रैक्टर को भारी भार और धीमी गति में भी मजबूती से चलाने में मदद करता है. इसके साथ ही, क्लास-लीडिंग PTO पावर और उन्नत हाइड्रोलिक सिस्टम से किसान अपने खेतों में जमीन तैयार करने, धान की पद्धति, गहरी जुताई, गन्ना परिवहन और फसल कटाई जैसे महत्वपूर्ण कार्य बेहतर तरीके से कर पाते हैं.
इस महत्वपूर्ण मौके पर महिंद्रा ट्रैक्टर्स ARJUN सीरीज पर 6 साल की स्टैंडर्ड वारंटी भी दे रहा है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के फार्म इक्विपमेंट बिजनेस के अध्यक्ष, वीजय नकड़ा ने कहा, “हम महिंद्रा ARJUN सीरीज पर गर्व करते हैं, जो देश के 2.5 लाख से अधिक किसानों का भरोसेमंद साथी रहा है. पंजाब के गेहूं के खेत हों, महाराष्ट्र की कपास की बेलें या तमिलनाडु के धान के खेत, ARJUN सीरीज देश के विविध खेतों में समृद्धि की ताकत बनी हुई है.”
ARJUN सीरीज में पांच मॉडल शामिल हैं, जो अलग-अलग किसानों की जरूरतों और बड़े खेत मालिकों और परिवहन ऑपरेटरों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए हैं. यह ट्रैक्टर पूरे देश में महिंद्रा के डीलर नेटवर्क के माध्यम से उपलब्ध हैं, साथ ही महिंद्रा फाइनेंस द्वारा आकर्षक वित्त योजनाएं भी प्रदान की जाती हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today