Rajasthan Loksabha List: राजस्थान में BJP और Congress ने किसे दिया टिकट, यहां देखें लिस्ट

Rajasthan Loksabha List: राजस्थान में BJP और Congress ने किसे दिया टिकट, यहां देखें लिस्ट

लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान में नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. राजस्थान में लोकसभा चुनाव का मतदान दो चरणों में होगा. पहले चरण में 144 उम्मीदवारों के लिए 12 सीटों पर वोटिंग होगी जबकि दूसरे चरण में 13 सीटों के लिए 152 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.

Advertisement
Rajasthan Loksabha List: राजस्थान में BJP और Congress ने किसे दिया टिकट, यहां देखें लिस्ट19 अप्रैल से लोकसभा चुनावों का आगाज होगा

लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान में नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. नेता अपना पर्चा दाखिल कर चुके हैं. यहां 25 सीटों के लिए लोकसभा चुनाव होना है जिसके लिए 266 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. राजस्थान में लोकसभा चुनाव का मतदान दो चरणों में होगा. पहले चरण में 144 उम्मीदवारों के लिए 12 सीटों पर वोटिंग होगी जबकि दूसरे चरण में 13 सीटों के लिए 152 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को तो दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा. अलग-अलग दलों ने अपने प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतार दिया है. आइए एक लिस्ट के जरिये देखते हैं कि किस पार्टी ने किसे अपना उम्मीदवार बनाया है.

उम्मीदवारों की लिस्ट

SEAT NAME BJP  Cong/I.N.D.I.A 
गंगानगर (SC) प्रियंका बालन कुलदीप इंदौरा
बीकानेर (SC) अर्जुन राम मेघवाल गोविंद राम मेघवाल
चुरू देवेन्द्र झाझरिया राहुल कस्वां
झुंझुनूं शुभकरण चौधरी बृजेन्द्र सिंह ओला
सीकर सुमेधानंद सरस्वती अमरा राम (CPI-M) 
जयपुर ग्रामीण राव राजेंद्र सिंह अनिल चोपड़ा
जयपुर मंजू शर्मा प्रताप सिंह खाचरियावास
अलवर भूपेन्द्र यादव ललित यादव
भरतपुर (SC) रामस्वरूप कोली संजना जाटव
करौली-धौलपुर (SC) इंदु देवी जाटव भजनलाल जाटव
दौसा (ST) कन्हैया लाल मीना मुरारी लाल मीना
टोंक-सवाई माधोपुर सुखबीर सिंह जौनापुरिया हरीश मीना
अजमेर भागीरथ चौधरी रामचन्द्र चौधरी
नागौर ज्योति मिर्धा हनुमान बेनीवाल (RLP)
पाली पी. पी. चौधरी संगीता बेनीवाल
जोधपुर गजेंद्र सिंह शेखावत करण सिंह उचियारड़ा
बाड़मेर कैलाश चौधरी उमेदा राम बेनीवाल
जालौर लुंबाराम चौधरी वैभव गहलोत
उदयपुर (ST) मन्नालाल रावत ताराचंद मीना
बांसवाड़ा (ST) महेंद्रजीत सिंह मालवीय राजकुमार रोत (BAP)
चित्तौड़गढ़ चन्द्र प्रकाश जोशी उदय लाल आंजना
राजसमंद महिमा विश्वेश्वर सिंह दामोदर गुंजल
भीलवाड़ा दामोदर अग्रवाल सी. पी. जोशी
कोटा ओम बिड़ला प्रह्लाद गुंजल
झालावाड़-बारां दुष्यन्त सिंह उर्मिला जैन भाया

4 जून को परिणाम

लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट 4 जून को घोषित किया जाएगा. वहीं आपको बता दें कि NDA राजस्थान में 2019 लोकसभा चुनाव में सभी 25 सीटों पर जीत हासिल की थी. पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का यहां खाता भी नहीं खुला था. 

POST A COMMENT