पंजाब में बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए मुआवजे का ऐलान, फसल, पशु और जान-माल के लिए दी जाएगी इतनी राशि

पंजाब में बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए मुआवजे का ऐलान, फसल, पशु और जान-माल के लिए दी जाएगी इतनी राशि

Punjab Floods: पंजाब में बाढ़ प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने सहायता राशि देने का ऐलान किया है. सोमवार को पंजाब कैबिनेट ने फैसला लिया है कि बाढ़ से फसलों के नुकसान पर प्रति एकड़ 20 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस मुआवजे का ऐलान करते हुए कहा कि इसका चेक सीधे किसानों के हाथ में देंगे.

Advertisement
पंजाब में बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए मुआवजे का ऐलान, फसल, पशु और जान-माल के लिए दी जाएगी इतनी राशिPunjab Chief Minister Bhagwant Mann. (File photo)

पंजाब में बाढ़ प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने सहायता राशि देने का ऐलान किया है. सोमवार को पंजाब कैबिनेट ने फैसला लिया है कि बाढ़ से फसलों के नुकसान पर प्रति एकड़ 20 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस मुआवजे का ऐलान करते हुए कहा कि इसका चेक सीधे किसानों के हाथ में देंगे. उन्होंने कहा कि ये देश में सबसे ज्यादा दिए जाने वाला मुआवजा है. इसके साथ ही पंजाब कैबिनेट ने 'जिसका खेत उसकी रेत' मुहिम की भी शुरुआत की है जिसके तहत किसान अब अपने खेत में से मिट्टी या रेत उठाकर बेच सकते हैं. सीएम ने कहा कि अस्पताल से छुट्टी मिलने पर वह लोगों के बीच जाएंगे.

'जिसका खेत-उसकी रेत' अभियान शुरू

पंजाब के सीएम मान ने बताया कि पंजाब कैबिनेट ने कई सारे फैसले लिए हैं. उन्होंने बताया कि जिनके पास अपने खेत हैं उनके लिए 'जिसका खेत-उसका रेत' अभियान शुरू किया गया है. जिसके तहत लोग बाढ़ से खेत में जमा मिट्टी या रेत इकट्ठा कर बेच सकेंगे. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐलान किया कि बीमारियों से बचने के लिए शहरों में फॉगिंग मशीन लगाई जाएंगी और मेडिकल कैम्प भी लगाएंगे. 

पंजाब कैबिनेट ने लिए ये फैसले-

  1. सीएम मान ने बताया कि बाढ़ की वजह से मिट्टी खेत में आ गई. जिसकी वजह से मार और बढ़ गई. इसलिए 'जिसका खेत उनकी रेत' स्कीम चलाने जा रहे हैं. 
  2. किसान को खेत से मिट्टी उठाने की मंजूरी देने जा रहे हैं मिट्टी किसान बेच भी सकते है. पंजाब कैबिनेट ने डिसिल्टिंग की अनुमति दे दी है.
  3. किसानों को फसल नुकसान का 20 हजार रुपये प्रति एकड़ मुवावजा दिया जायेगा. सीएम ने कहा कि इसका चेक सीधा किसानों के हाथों में पकड़ाएंगे.
  4. इसके साथ ही बाढ़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को 4 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.
  5. वहीं बाढ़ में जिनके घर गए हैं उसका सर्वे करवाएंगे और फिर सरकार इसका भी मुआवजा देगी.
  6. जिन किसानों ने सहकारी समितियों से कर्ज लिया है, यह लोन अदा करने की भी 6 महीने की लिमिट बढ़ा दी गई है. 
  7. 6 महीने तक इसकी किस्त नहीं देनी पड़ेगी और ब्याज भी नहीं देना होगा. 
  8. जिनके मवेशी बाढ़ में मर गये, सीएम मान ने उनके लिए भी सहायता राशि का ऐलान किआ है. 
  9. बाढ़ के बाद कोई बीमारी ना फैले इसके लिए भी मवेशियों का टीकाकरण किया जाएगा.
  10. मान ने घोषणा की कि फोगिंग मशीनें देंगे, हर गांव में क्लीनिक बनेंगे जिसमें डाक्टर आयेंगे.
  11. ये मेडिकल कैम्प लोगों के घर के नजदीक लगेंगे ताकि लोगों का चैकअप हो सके और दवाईयां मिल सकें.
  12. साथ ही शहरों और गांवों में सफाई करवाएंगे. 
  13. सीएम मान ने कहा कि स्कूलों, इमारतों और ग्रिडों का जो नुकसान हुआ है, उसका सर्वे होगा.

ये भी पढ़ें-
बाढ़ प्रभावित किसानों को खेतों से रेत खनन की अनुमति देगी पंजाब सरकार, बेचने की भी होगी इजाजत
पंजाब को 20,000 करोड़ का राहत पैकेज दे सरकार, PM Modi के दौरे से पहले AAP ने उठाई मांग

 

POST A COMMENT