
यूपी के हमीरपुर जिले में नेशनल हाईवे के किनारे खेतों में खड़ी फसल में भीषण आग लग गई जिससे 160 बीघा गेहूं की फसल जल कर खाक हो गई. आग में लाखों रुपये की कीमत का हजारों क्विंटल गेहूं जल गया. इस घटना ने एकसाथ कई किसानों को सकते में डाल दिया है. इन किसानों की फसलें कटकर मंडी में जाने वाली थीं, मगर उससे पहले ही आग ने सबकुछ खाक कर दिया. आग के पीछे बिजली के शॉर्ट सर्किट को वजह बताया जा रहा है. शॉर्ट सर्किट के कारण पहले एक खेत में आग लगी. उसके बाद दूर-दूर तक खेतों में फैली गेहूं की फसल आग की चपेट में आ गई.
किसानों ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि आग की घटना ने उनकी कमाई और सभी अरमानों को खाक कर दिया. खबर लिखे जाने तक आग बुझाने की कोशिश चल रही है. इस काम में प्रशासन के अलावा स्थानीय ग्रामीण बढ़-चढ़ कर मदद कर रहे हैं. किसानों की शिकायत है कि आगलगी की घटना सामने आते ही लोगों ने दमकल विभाग को फोन किया. लेकिन दमकल की गाड़ी जब तक खेतों में पहुंचती, तब तक सबकुछ जलकर खाक हो गया था.
ये भी पढ़ें: कमीशन में कटौती से गुस्से में आढ़ती, जानिए किस काम के लिए आढ़तियों को मिलता है पैसा?
घटना के वक्त वहां मौजूद किसान अमित दुबे कहते हैं, खेतों में खड़ी फसल में आज (सोमवार) भीषण आग लग गई. इस आग ने किसानों की साल भर की आस को खत्म कर दिया है. शॉर्ट सर्किट से लगी आग से 160 बीघे की गेहूं की फसल जलकर स्वाहा हो गई है. कुछ ऐसी ही बातें और भी कई किसानों ने बताई जिनकी फसलें जलकर राख हो गई हैं. ये सभी किसान सरकार से मुआवजे की गुहार लगा रहे हैं.
इस घटना के बाद पूरे इलाके के किसानों को गहरा धक्का लगा है. अपनी फसल की सुरक्षा को लेकर उनकी चिंताएं बढ़ गई हैं. हमीरपुर के बाकी इलाकों की बात करें तो इस वक्त खेतों में गेहूं की फसल तैयार खड़ी है जिस पर बीते दिनों ओलावृष्टि ने कहर बरपाया था. और आज आग लगने की घटना से 160 बीघे की फसल जल कर खाक हो गई. सोमवार को आग लगने का यह हादसा हमीरपुर सदर तहसील क्षेत्र के इंगोहटा गांव का है.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से अंगूर के बाग हुए नष्ट, किसान ने बताई आपबीती
इंगोहटा गांव के रहने वाले किसान देवेंद्र दीक्षित बताते हैं कि बहुत मेहनत से उन्होंने गेहूं की फसल तैयार की थी. दिन-रात परिश्रम के बाद कटाई का काम शुरू होने वाला था. वे आज कल में गेहूं की फसल को कटवा कर घर ले जाना चाहते थे. लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था. सोमवार को अचानक बिजली के खंबे में शार्ट सर्किट हो गया जिससे खेतों में लगी पूरी फसल खाक हो गई. देखते-देखते एक छोटी सी चिंगारी ने कई खेतों को अपनी चपेट में ले लिया और पूरी फसल जलकर राख हो गई.
गेहूं की फसल पूरी तरह से सूख चुकी थी, इसलिए शॉर्ट सर्किट की एक हल्की चिंगारी ने पूरी फसल को जला कर राख कर दिया. इस आग ने देखते-देखते विकराल रूप ले लिया और सब कुछ स्वाहा कर दिया. मौके पर मौजूद किसान चंद्रपाल साहू और सत्येंद्र कुमार ने बताया कि फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई थी. लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड यहां पहुंची, सब कुछ जल कर स्वाहा हो चुका था. किसानों और स्थानीय ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की, मगर वे असफल रहे. इस आग ने लाखों रुपये के गेहूं का नुकसान पहुंचाया है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today