scorecardresearch
अतिवृष्टि से फसलों को भारी नुकसान, किसान ने वीडियो बनाकर किया वायरल!

अतिवृष्टि से फसलों को भारी नुकसान, किसान ने वीडियो बनाकर किया वायरल!

इस साल देश में कई राज्‍यों में भारी बारिश के चलते लाखों हेक्‍टेयर क्षेत्र में फसल बर्बाद हुई है. ऐसी ही स्थिति‍ मध्‍य प्रदेश के गुना में भी रही. एक किसान ने फसल बर्बाद होने का एक वीडियो बनाया, जो अब वायरल हो गया है. जानिए पूरा मामला...

advertisement
ज्‍यादा बारिश से फसल बर्बाद. (सांकेतिक फोटो) ज्‍यादा बारिश से फसल बर्बाद. (सांकेतिक फोटो)

मध्यप्रदेश के गुना में अतिवृष्टि से फसलें बर्बाद होने पर एक किसान का वीडियो वायरल हुआ है. किसान ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए मुआवजा राशि मांगी है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बहुत अधिक बारिश हुई है जिससे कई फसलें चौपट हो गई हैं. इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. इस नुकसान की भरपाई के लिए किसान ने एक वीडियो बनाकर सरकार से मुआवजा राशि मांगी है. किसान ने अपनी बात रखने के लिए यह अनोखा तरीका अख्तियार किया है, जिसकी चर्चा बाकी के किसान भी कर रहे हैं.

कई क्षेत्रों में फसलें हुई चौपट

गुना में सामान्य से ज्यादा बारिश होने के कारण किसानों की फसलें बर्बाद होने की कगार पर हैं. जिले में अब तक 1180 mm बारिश दर्ज की गई है जो कि सामान्य से अधिक है. अतिवृष्टि के कारण सोयाबीन, मक्का, उड़द की फसलों को खासा नुकसान पहुंचा है. बमोरी, कुंभराज, चाचौड़ा समेत अन्य क्षेत्रों में फसलें बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं. फसलों की बर्बादी को लेकर एक किसान का वीडियो वायरल हो रहा है. किसान ने खेत में खड़े होकर वीडियो शूट किया है. 

किसान का यह वीडियो बमोरी के फतेहगढ़ क्षेत्र का है. वीडियो में किसान ने बताया कि बारिश के कारण फसलें बर्बाद हो गई हैं, किसान बर्बाद हो गया है. वीडियो में किसान कहता नजर आ रहा है कि जहर खाने के सिवा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा. किसान ने गुहार लगाते हुए कहा है कि सरकार को जल्द से जल्द फसल नुकसान का सर्वे कराना चाहिए जिससे किसानों को मुआवजा मिल सके.

ये भी पढ़ें - इस राज्य में अब राशन कार्ड पर चावल के साथ मिलेगा गेहूं, 3 करोड़ से अधिक लोगों को होगा सीधा फायदा

सोयाबीन-उड़द को ज्‍यादा नुकसान हुआ

फतेहगढ़ क्षेत्र में सोयाबीन और उड़द को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा है. अतिवृष्टि के कारण खेत डूबे हुए हैं. खेतों में खड़ी सोयाबीन की फसल गलने लगी है. मक्का की फसल भी खेतों में टूटकर गिरी पड़ी है. उड़द की फसल का एक भी दाना पैदा नहीं हो पाया है. कुल मिलाकर इस बार किसानों की मेहनत पानी में बह गई है. यह इलाका सोयाबीन और उड़द की बंपर पैदावार के लिए जाना जाता है. लेकिन किसान इस बार गहरी मायूसी में हैं क्योंकि बारिश ने उनकी फसलें पूरी तरह से चौपट कर दी हैं. कई किसान भारी नुकसान झेलने को मजबूर हैं.

इस बारे में कृषि अधिकारी संजीव शर्मा  ने चर्चा में बताया कि फसल के नुकसान का जल्द सर्वे कराया जाएगा. किसानों की परेशानी को देखते हुए राहत कार्य भी शुरू कराए जाएंगे. इस जिले में सोयाबीन और मक्का का काफी बड़ा रकबा है. गुना में सोयाबीन प्रमुख फसल मानी जाती है, लेकिन अतिवृष्टि के कारण सोयाबीन बुरी तरह प्रभावित हो गई है. अब किसानों को अपनी कमाई घटने की आशंका प्रबल हो गई है. यही वजह है कि किसानों ने सरकार से गुहार लगाकर जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की है.

विकास दीक्षित की रिपोर्ट

TAGS: