5 अक्टूबर को आएगा पीएम किसान निधि का पैसा, घर बैठे eKYC करवाएं किसान, कहीं अटक न जाए किस्त

5 अक्टूबर को आएगा पीएम किसान निधि का पैसा, घर बैठे eKYC करवाएं किसान, कहीं अटक न जाए किस्त

पीएम नरेंद्र मोदी 5 अक्‍टूबर को महाराष्‍ट्र के वाशिम से पीएम किसान सम्‍मान निध‍ि योजना की 18वीं किस्‍त की राशि जारी करेंगे. इस बार 9.5 करोड़ किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये भेजेे जाएंगे, लेक‍िन इसके पहले समय से ई-केवाईसी करा लें नहीं तो किस्‍त खाते में नहीं आएगी.

Advertisement
5 अक्टूबर को आएगा पीएम किसान निधि का पैसा, घर बैठे eKYC करवाएं किसान, कहीं अटक न जाए किस्त18वीं किस्‍त के लिए ई-केवाईसी पूरी करा लें किसान. (सांकेतिक तस्‍वीर)

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 18th installment: देश के करोड़ों किसानों का पीएम किसान सम्‍मान निध‍ि योजना की 18वीं किस्‍त का इंतजार खत्‍म होने वाला है. केंद्र सरकार ने 5 अक्‍टूबर को 2000 रुपये की किस्‍त जारी करने का ऐलान किया है. इसकी आध‍िकारिक घोषणा पीएम किसान के आध‍िकारिक पोर्टल पर की गई है. पीएम नरेंद्र मोदी महाराष्‍ट्र के वाशिम से 5 अक्‍टूबर को यह किस्‍त जारी करेंगे. 18वीं किस्‍त का लाभ देश के 9.5 करोड़ किसानों को मिलेगा. 20 हजार करोड़ रुपये की राशि इन किसानों के खातों में डीबीटी के माध्‍यम से भेजी जाएगी. हालांकि, किस्‍त लेने के लिए किसानों को अन‍िवार्य रूप से ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी. ऐसे में जानिए ई-केवाईसी कैसे करें…

तीन तरीकों से कर सकते हैं e-KYC

पीएम किसान का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी प्रकिया को तीन प्रकार से पूरा किया जा सकता है. पहले तरीके से लाभार्थी खुद पोर्टल पर ई-केवाईसी के ऑप्शन पर क्लिक कर आधार ओटीपी के माध्‍यम से इसे पूरा कर सकता है. दूसरे और तीसरे तरीके से ई-केवाईसी कराने के लिए आवेदक किसान को कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाना होगा. यहां पर आधार बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन (फ‍िंगरप्र‍िंट) के माध्‍यम से और फेस रिकग्निशन प्रक्रिया (चेहरा पहचानने की तकीनक) से ई-केवाईसी कराई जा सकती है.

ये भी पढ़ें -  इस राज्य में अब राशन कार्ड पर चावल के साथ मिलेगा गेहूं, 3 करोड़ से अधिक लोगों को होगा सीधा फायदा

ई-केवाईसी पूरी करने की प्रक्रिया

  1. सबसे पहले पीएम किसान के आध‍िकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं
  2. इसके बाद Farmers Corner सेक्‍शन में जाकर e-KYC के विकल्‍प पर क्लिक करें
  3. अब पेज खुलने पर 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें और सर्च बटन पर क्लिक करें
  4. अगली स्‍टेप में मोबाइल पर आए OTP को पोर्टल पर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें. 
  5. प्रक्रिया पूरी होने पर स्‍क्रीन पर मैसेज दिखेगा, आपका ई-केवाईसी सफलतापूर्वक हो गया है.

डीबीटी का आप्‍शन करवाएं चालू

किसान e-KYC करने के बाद बेफि‍क्र होकर न बैठें. किस्‍त के लिए बैंक खाते में डीबीटी का ऑप्शन भी चालू करा लें, नहीं तो आपके खाते में किस्‍त नहीं आएगी. दरअसल पीएम किसान योजना की राशि डीबीटी के माध्‍यम से किसानों के खातों में भेजी जाती है, ताकि कोई बिचौलिया इसमें गड़बड़ न कर सकें. इसके लिए आपको अपनी बैंक शाखा जाकर इसकी स्थिति चेक करानी होगी और ऑप्‍शन बंद होने पर वहीं से इसे चालू कराना होगा. हजारों की संख्‍या में किसान इन प्रक्रियाओं को पूरा न करने के चलते किस्‍त से वंच‍ित रह जाते हैं. ऐसे में समय से आज ही इन्‍हें पूरा कर ले. बता दें कि पीएम किसान की 17वीं किस्‍त 18 जून 2024 को जारी की गई थी. 

POST A COMMENT