सफेद मूसली की खेती के बारे में आज हम बात करते हैं. बहुत से लोगों को इस पौधे के बारे में अधिक जानकारी नहीं होती है. दरअसल यह एक औषधीय पौधा है. पिछले कुछ सालों से इन पौधों का उपयोग न केवल भारत में किया गया. बल्कि निर्यात करने के लिए भी इसकी मांग में बढ़ोतरी हुई है. इस पौधे की बात करें तो इसके जड़ें अपने औषधीय गुणों की वजह से जानी जाती हैं. इसकी जड़ों से कई तरह की आयुर्वेदिक टॉनिक बनाई जाती हैं. यही कारण है कि लोग इसकी खेती की ओर आकर्षित हो रहे हैं. आइए जानते हैं इसकी खेती कैसे की जाती है.
कोई भी खेती करने के लिए सबसे पहले यह पता लगाना जरूरी होता है कि वहां कि मिट्टी और जलवायु उस पौधे के अनुकूल है या नहीं. इस पौधे की खेती के लिए अधिक वर्षा वाले क्षेत्र अनुकूल होते हैं. ऐसे इलाके जहां 500- 100 मिमी वर्षा होती है. उन जगहों पर इसकी खेती की जाती है. हालांकि पौधे की वृद्धि और विकास के लिए सामान्य वायुमंडलीय आर्द्रता की जरूरत होती है. वहीं मिट्टी की बात करें तो अच्छी जल निकासी वाली रेतीली, दोमट मिट्टी अनुकूल होती है, काली मिट्टी में भी इसकी खेती की जाती है.
इसकी खेती मई के आखिरी सप्ताह से लेकर मध्य जून तक करनी चाहिए. खेती के लिए भूमि की अच्छी गहरी जुताई करके पूरे खेत में पाटा चला लें ताकि खेत की मिट्टी समतल हो जाए उसके बाद पूरे खेत में क्यारियां बना लें, ध्यान रहे खेत में जल निकासी के लिए ढलान की व्यवस्था करें. उसके बाद खेत में पौधे की रोपाई करें रोपाई के 15-30 सेमी की दूरी का ध्यान रखें. पौधे की अच्छी वृद्धि और विकास के लिए करीब 15 टन गोबर की खाद डालें.
ये भी पढ़े दुधारू पशु खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगा नुकसान
पौधे की रोपाई के 2 महीने बाद तक पौधे के साथ उगने वाले अनावश्यक खरपतवार की सफाई करना बहुत जरूरी है. निराई- गुड़ाई के साथ पौधे पर मिट्टी भी चढ़ाते रहें. ताकि पौधे की जड़ मजबूत होती रहे. सिंचाई की बात करें तो अच्छी बरसात के दौरान बिल्कुल भी सिंचाई की जरूरत नहीं है. उसके बाद खेत की नमी को ध्यान में रखते हुए सिंचाई करें. जब पौधे मुरझुराना शुरू कर दें तो समझ जाएं कि अब पौधे की खुदाई होनी चाहिए. जड़ों के परिपक्वता की जांच कर दिसंबर महीने में खुदाई कर दें.
ये भी पढ़ें हिमाचल के किसानों के लिए खास सलाह, ठंड में ऐसे करें फल-सब्जियों का बचाव
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today