नींबू न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है बल्कि उसके सेवन से शरीर को ढेर सारे फायदे मिलते हैं. भारत के हर घर में नींबू का इस्तेमाल किया जाता है. अधिकांश लोग नींबू को बाजार से खरीदते हैं लेकिन हम आपको आज घर के गमले में नींबू का पौधा लगाने का आसान तरीका बता रहे हैं. आप जब जरूरत पड़े तब गमले से ताजा नींबू तोड़कर इस्तेमाल कर सकते हैं. नींबू का पौधा घर का वातावरण को भी हरा-भरा बना देगा.
गमले में नींबू का पौधा लगाने के फायदे
नींबू का पौधा लगाने के लिए अधिक जगह की जरूरत नहीं पड़ती है. आप इसे गमले में भी लगा सकते हैं. गमले में नींबू का पौधा लगाने के सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप जब चाहे इसे छत, बालकनी या अपने गार्डन मे रख सकते हैं.
सबसे पहले करें सही गमले का चुनाव
1. नींबू का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले सही गमले का चुनाव करना चाहिए.
2. नींबू का पौधा लगाने के लिए 16-18 इंच का गमला लें.
3. आप मिट्टी, सीमेंट या प्लास्टिक के गमले का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन मिट्टी का गमला नींबू के पौधे के लिए सबसे सही होता है.
4. गमले में नीचे एक छोटा छेद जरूर कर दें ताकि नींबू के पौधे में पानी जमा न हो सके और एक्स्ट्रा पानी बाहर निकल जाए.
ऐसे करें मिट्टी तैयार
1. नींबू के पौधे के लिए ऐसी मिट्टी का चुनाव करें जो उपजाऊ हो.
2. मिट्टी में 50 प्रतिशत कोको पीट और 50 प्रतिशत वर्मीकंपोस्ट मिलाएं. उपजाऊ मिट्टी तैयार हो जाएगी.
3. मिट्टी में थोड़ी रेत डालें ताकि पानी आसानी से निकल सके और पौधा सड़ने न पाए.
4. इस मिट्टी को जिस गमले में नींबू का पौधा लगाना है, उस गमले में भर दें.
बीज या कलम से लगाएं नींबू का पौधा
1. आप गमले में बीज या कलम से नींबू का पौधा लगा सकते हैं.
2. बीज से पौधा लगाने के लिए नींबू के ताजे बीज निकालकर धो लें और तुरंत मिट्टी में बो दें.
3. यदि जल्दी नींबू पाना चाहते हैं तो नर्सरी से नींबू की कलम यानी छोटा पौधा खरीदकर गमले में लगा सकते हैं.
कब दें नींबू के पौधे में पानी
1. नींबू का पौधा गमले में लगाने के बाद थोड़ी सी पानी का छिड़काव कर दें क्योंकि नींबू के पौधे को अधिक पानी की जरूरत नहीं होती है.
2. गर्मी के मौसम में हर दूसरे दिन पानी दें, जबकि सर्दियों में हफ्ते में 2-3 बार ही पानी देना काफी है.
3. ध्यान रखें कि गमले की मिट्टी हमेशा हल्की नमी वाली रहे लेकिन पानी जमा न हो.
इतने घंटे चाहिए नींबू के पौधे को धूप
1. नींबू को पौधे को हर दिन कम से कम 5 से 6 घंटे की सीधी धूप चाहिए.
2. ऐसे आप नींबू के पौधे के खिड़की के पास, छत या बालकनी पर रख सकते हैं, जहां सीधी धूप आती हो. आप धूप के समय पौधे को बाहर भी रख सकते हैं.
कब-कब डालें खाद
1. नींबू के पौधे में हर 15 से 20 दिनों में गोबर की खाद, वर्मी कम्पोस्ट या जैविक खाद डालते रहें.
2. ऐसा करने से नींबू के पौधे की ग्रोथ तेज होगी और नींबू भी जल्दी लगेंगे.
ऐसे करें नींबू के पौधे की देखभाल
1. नींबू के पौधे लगाने के बाद इसका उचित देखभाल करना भी जरूरी है.
2. समय-समय पर खाद और पानी डालें. सूखी पत्तियां और टहनियों को समय-समय पर काटते-छांटते रहें.
3. यदि नींबू के पौधे पर कीड़े लग जाएं तो नीम का तेल या घर का बना जैविक कीटनाशक छिड़कें.
4. नींबू के पौधे की गमले की मिट्टी हर छह महीने में बदलते रहें.
5. नींबू को पौधे में फूल आने के समय इसे बहुत अधिक हिलाएं-डुलाएं नहीं.
कब आएंगे नींबू के पौधे में फल
1. यदि बीज से नींबू का पौधा लगाया है तो फल आने में 2-3 साल लग सकते हैं.
2. कलम से नींबू का पौधा लगाने पर एक साल के अंदर ही नींबू मिलने लगते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today