scorecardresearch
अभी तक नहीं कर पाएं गेहूं की बुवाई? दिसंबर खत्म होने तक बोएं ये किस्में

अभी तक नहीं कर पाएं गेहूं की बुवाई? दिसंबर खत्म होने तक बोएं ये किस्में

गेहूं की बुवाई का सही समय अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े से नवंबर के पहले पखवाड़े तक हो जानी चाहिए. लेकिन जो किसान रबी सीजन में गेहूं की बुवाई नहीं कर पाए, उनके लिए देर से और बहुत देर से बुवाई के लिए भी गेहूं की कुछ किस्में उपलब्ध हैं. आज हम आपको ऐसी ही कई सारी किस्मों के बारे में बता रहे हैं.

advertisement
बहुत देर से बोई जाने वाली गेहूं की पछेती किस्में बहुत देर से बोई जाने वाली गेहूं की पछेती किस्में

गेहूं उत्तरी, पूर्वी और मध्य भारत में रबी सीजन के सबसे प्रमुख फसलों में से एक है. रबी सीजन में गेहूं की बुवाई का सबसे सही समय अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े से लेकर नवंबर के पहले पखवाड़े तक माना जाता है. इस साल नवंबर के दूसरे पखवाड़े तक पिछले साल की तुलना में लगभग 95% बुआई पूरी हो चुकी है. लेकिन कुछ किसानों की खरीफ की फसल में देरी से कटाई या फिर मानसून के ऊपर नीचे होने की वजह से गेहूं की बुवाई भी काफी लेट हो जाती है. अगर आप अभी तक गेहूं की बुवाई नहीं कर पाए तो हम आपको गेहूं की कुछ पछेती किस्मों के बारे में बता रहे हैं जो 25 दिसंबर और उसके भी बाद तक बोई जा सकती हैं.

गेहूं की पछेती किस्में भी दो तरह की होती हैं. एक वे पछेती किस्में होती हैं जो देर से बोई जाती हैं यानी 25 दिसंबर तक भी इन किस्मों की बुवाई संभव है. दूसरी तरह की गेहूं की ऐसी पछेती किस्में हैं जो बहुत देर से यानी 25 दिसंबर के भी बाद बोई जा सकती हैं.

25 दिसंबर तक बोई जाने वाली किस्में-

ये ऐसी पछेती किस्में हैं जिनकी बुवाई किसान सिंचित क्षेत्रों में 25 दिसंबर तक आराम से कर सकते हैं. हालांकि अलग-अलग राज्य के मौसम के हिसाब से गेहूं की ये किस्में भी अलग-अलग आती हैं. ये सभी अच्छी उपज देने वाली किस्में हैं जो भारत के गेहूं उगाने वाले क्षेत्रों में देर से बोई गई सिंचित परिस्थितियों में अच्छी पैदावार देती हैं- 

  • पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के कुछ हिस्सों के साथ ही पश्चिमी यूपी के लिये PBW 752, PBW 771, DBW 173, JKW 261, HD 3059, WH 1021 गेहूं की किस्में 25 दिसंबर तक बोई जा सकती हैं.
  • वहीं पूर्वी यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड जैसे क्षेत्र के मौसम के हिसाब DBW 316, PBW 833, DBW 107, HD 3118 JKW 261, PBW 752 गेहूं की किस्में 25 दिसंबर तक बोई जा सकती हैं.
  • इसके अलावा मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान के लिए HD 3407, HI 1634, CG 1029, MP 3336 गेहूं की किस्में देर से बुवाई के लिए उपयुक्त हैं.

ये भी पढ़ें- मजबूत मानसून से लहलहाया कृषि सेक्टर, इन अहम आंकड़ों में दिखी अच्छी ग्रोथ

25 दिसंबर के बाद बोई जाने वाली किस्में- 

अगर कुछ कारणों से आप 25 दिसंबर तक भी गेहूं की बुवाई नहीं कर पाएं हैं तो भी निराश होने की जरूरत नहीं है.  गेहूं की कई सारी आधुनिक किस्में ऐसी भी हैं जो 25 दिसंबर के बाद भी बोई जा सकती हैं. बहुत अधिक देरी से बुवाई के बावजूद भी ये किस्में पैदावार अच्छी देती हैं. 

HD 3271, HI1621 और WR 544 गेहूं की ऐसी किस्में हैं जो दिसंबर खत्म होने तक भी बुवाई के लिए उपयुक्त हैं. खास बात ये है कि ये सभी किस्में किसी एक निश्चित राज्य या क्षेत्र नहीं, बल्कि सभी सिंचित क्षेत्रों में देरी से बुआई के लिए बेस्ट हैं.

गेहूं किसानों के लिए अहम टिप्स

  • ये किस्में भले ही देरी से बोने के लिए उपयुक्त हैं, लेकिन खेती की लागत कम रखने और पानी बचाने के लिए खेती की समय पर सिंचाई करें.
  • अच्छी पैदावार के लिए बुआई के समय और हालात के हिसाब से ही बीज की किस्में चुनना चाहिए. साथ ही भरोसेमंद एजेंसी से ही बीज खरीदें.
  • अगर समय से बुवाई कर लेते हैं तो फसल पकने के वक्त गर्मी के दुष्प्रभावों से बची रहेगी.
  • इसके अलावा बढ़िया पैदावार के लिए उर्वरक, सिंचाई, शाकनाशी और कवकनाशी का बेहद नाप-तोलकर इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें-