scorecardresearch
1 दिसंबर को पंजाब सीएम आवास का घेराव कैंसिल, SKM-KMM नेता सुखजीत सिंह का अनशन स्थगित

1 दिसंबर को पंजाब सीएम आवास का घेराव कैंसिल, SKM-KMM नेता सुखजीत सिंह का अनशन स्थगित

1 दिसंबर को पंजाब सीएम आवास का घेराव कैंसिल कर दिया गया है. 26 नवंबर को आमरण अनशन शुरू करने वाले सुखजीत सिंह हरदोझण्डे ने अपना अनशन स्तगित कर दिया है. हालांकि, जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी रहेगा, उन्हें कुछ होने की स्थिति में सुखजीत सिंह आमरण अनशन फिर से शुरु करेंगे.

advertisement
आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल का मेडिकल चेकअप किया गया. आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल का मेडिकल चेकअप किया गया.

1 दिसंबर रविवार को किसानों का पंजाब सीएम भगवंत मान के आवास का घेराव करने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने दोपहर बाद जारी बयान में कहा है कि किसानों का पंजाब के मुख्यमंत्री के आवास का घेराव स्थगित किया गया है. भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का पुतलादहन कार्यक्रम भी रद्द किया गया है. इसके साथ ही 26 नवंबर को आमरण अनशन शुरू करने वाले सुखजीत सिंह हरदोझण्डे ने अपना अनशन स्तगित कर दिया है. हालांकि, जगजीत सिंह डल्लेवाल  का आमरण अनशन जारी रहेगा, उन्हें कुछ होने की स्थिति में सुखजीत सिंह आमरण अनशन फिर से शुरु करेंगे.

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा की ओर से दोपहर बाद जारी किए बयान में बताया गया कि आज शनिवार को खनौरी मोर्चे पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का 5वां दिन है. कल रात को पुलिस की अवैध हिरासत से रिहा होने के बाद जगजीत सिंह डल्लेवाल सीधे खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे. संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) एवम किसान मजदूर मोर्चा के नेताओं के निवेदन पर आज सुखजीत सिंह हरदोझण्डे ने अपना आमरण अनशन स्थगित कर दिया है. किसान नेताओं ने कहा कि 26 नवंबर को मोर्चे पर जगजीत सिंह डल्लेवाल की गिरफ्तारी के बाद बनी चुनौतीपूर्ण स्थिति में सुखजीत सिंह ने आमरण अनशन शुरू कर के मोर्चे को नई मजबूती प्रदान की. जगजीत सिंह डल्लेवाल की शहादत होने की स्थिति में सुखजीत सिंह अपना आमरण अनशन पुनः जारी करेंगे. 

डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी रहेगा

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि MSP गारंटी कानून बनने तक उनका आमरण अनशन जारी रहेगा. आज शाम को 4 बजे डॉक्टरों की टीम द्वारा जगजीत सिंह डल्लेवाल का मेडिकल चेकअप किया गया. डल्लेवाल के हौंसले पूरे तरीके से बुलन्द हैं और अंतिम सांस तक उनका अनशन जारी रहेगा. उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में खनौरी मोर्चे पर पहुंचें. 

पंजाब सीएम और केजरीवाल का पुतलादहन स्थगित  

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा की ओर से जारी बयान में कहा गया कि जगजीत सिंह डल्लेवाल के रिहा होने के बाद 1 दिसंबर को संगरूर में भगवंत मान के घर का घेराव और देशभर में अरविंद केजरीवाल व भगवंत मान के पुतले जलाने के कार्यक्रम को कैंसिल कर दिया गया है.

किसान बोले - भाजपा की बी टीम है AAP

इससे पहले दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसकेएम-केएमएम नेताओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी भाजपा की बी टीम है और भगवंत मान ने गृहमंत्री अमित शाह से अपनी दोस्ती निभाते हुए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को 26 नवंबर की सुबह 2.45 बजे गिरफ्तार कर लिया. किसान नेताओं ने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी की मिलीभगत के तहत पुलिस ने जगजीत सिंह डल्लेवाल को गिरफ्तार कर आमरण अनशन को असफल करने का प्रयास किया, लेकिन किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अस्पताल में और किसान नेता सुखजीत सिंह हरदोझण्डे ने खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन शुरू कर के भाजपा व आम आदमी पार्टी को करारा तमाचा जड़ा है. 

MSP कानून किसानों के लिए करो या मरो का मुद्दा 

किसान नेताओं ने कहा कि MSP गारंटी कानून का मुद्दा किसानों के लिए करो या मरो का मुद्दा है, उन्होंने कहा कि मांगों के पूरा होने तक किसान नेताओं जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी रहेगा. 

ये भी पढ़ें -