राजस्थान के बारां में अचानक मौसम खराब हुआ, इसके बाद तेज हवा के साथ जमकर बारिश हुई. अचानक आयी तोज बारिश और हवा के कारण बारां शहर की कृषि उपज मंडी समेत डोल मेले में लाखों रुपए का नुकसान हो गया. जहां एक और कृषि उपज मंडी में हजारों कट्टे सोयाबीन और उड़द भीग कर खराब हो गए वही सैकड़ो कट्टे जींस पानी के साथ नाले में बह गई. इसके बाद जैसे ही बारिश थमा किसान और मंडी में काम करने वाले पानी औऱ हवा के कारण बिखरे हुए जिंसों को समेटते हुए नजर आए. हवा और पानी के कारण किसानों को भी नुकसान हुआ है, इसके अलावा व्यापारियों को भी नुकसान हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार कृषि उपज मंडी में गुरुवार को करीब 14000 कट्टे सोयाबीन तथा 11000 कट्टे उड़द समेत अन्य जिंसों की आवक हुई थी, मात्रा अधिक होने के कारण कुछ जिंस तो शेड के अंदर थे पर लेकिन अधिकतर या आधा से अधिक माल शेड के बाहर था. व्यापारियों और किसानों की माने तो अचानक हुई बरसात से करीब 25 से 30 लाख रुपए का नुकसान मंडी में हुआ है. किशनगंज क्षेत्र के किसान और घनश्याम नागर मिसाई का करीब 90 कट्टे उड़द भीगी कर खराब हो गया. वहीं से आधे से उड़द पानी में बह गया. इधर श्यामपुरा के किसान बद्रीलाल अहीर के करीब डेढ़ सौ कट्टे सोयाबीन की फसल भीग कर खराब हो गई. जिसमें से दर्जनों कट्टे सोयाबीन पानी के साथ बह गई.
ये भी पढ़ेंः स्वामीनाथन आयोग का एमएसपी वाला हथियार, किसान आंदोलनों को दे रहा धार...क्यों लागू नहीं कर रही सरकार?
इसके अलावा कई किसानों की जींस भीग कर खराब हुई तो पानी के तेज बहाव के कारण कई किसानों की अन्य फसलें बेकार नाले में चली गई. व्यापारियों ने बताया कि उन्होंने सूखने के लिए जिंस को प्लेटफॉर्म पर रखा था, उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि अचानक इतनी तेज बारिश होगी. इस बारिश के कारण हजारों कट्टे जींस भीगकर खराब हो गई. वहीं दूसरी ओर डोल मेला में लगी पुलिस चौकी की केनोपी उड़कर नीचे जा गिरी. जिसके चलते एक पुलिसकर्मी मामूली चोटिल हुआ. वहीं कई दुकानों के टीन टप्पर उड़ गए तो लाइट डेकोरेशन के सामानो का भी काफी नुकसान हुआ है. एक दस फीट की बड़ी एलसीडी भी टूट कर नीचे गिर पड़ी.
ये भी पढ़ेंः बाजरे की खरीद नहीं होने पर किसानों का विरोध प्रदर्शन, 70 फीसदी उपज खरीदने से HAFED ने किया इनकार
इससे पहले राजस्थान के बाड़मेर जिले में बुधवार को अचानक मौसम में बदलाव हुआ इसके बाद तेज आंधी के साथ ग्रामीण इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई. तूफान के कारण किसानो की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. तेज बारिश के कारण सबसे अधिक नुकसान बाजरे की खेती में हुआ है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today