Rajasthan: किसान मांग रहे खेतों को पानी, धरना जारी, जानिए आगे क्या है प्लान?

Rajasthan: किसान मांग रहे खेतों को पानी, धरना जारी, जानिए आगे क्या है प्लान?

श्रीगंगानगर में किसानों का कलेक्ट्रेट के सामने धरना जारी है. किसानों की मांग है कि गंगनहर में पंजाब ने जो पानी बंद किया है, उसे चालू कराया जाए ताकि सिंचाई हो सके. हालांकि सोमवार को पंजाब ने एक हजार क्यूसेक पानी छोड़ा, लेकिन किसानों और उनके संगठनों का कहना कि यह पानी नाकाफी है.

Advertisement
Rajasthan: किसान मांग रहे खेतों को पानी, धरना जारी, जानिए आगे क्या है प्लान?पंजाब से पानी छोड़ने की मांग लेकर धरने पर बैठे किसान. फोटो- GKMS

राजस्थान के श्रीगंगानगर में किसानों का कलेक्ट्रेट के सामने धरना जारी है. किसानों की मांग है कि गंगनहर में पंजाब ने जो पानी बंद किया है, उसे चालू कराया जाए ताकि सिंचाई हो सके. हालांकि सोमवार को पंजाब ने एक हजार क्यूसेक पानी छोड़ा, लेकिन किसानों और उनके संगठनों का कहना कि यह पानी नाकाफी है. इस पानी से सिर्फ पेयजल की व्यवस्था ही हो पाएगी. खेतों को पानी नहीं मिल पाएगा. इसीलिए पंजाब से राजस्थान के हक का पूरा पानी उपलब्ध कराया जाए. हालांकि प्रशासन की ओर से किसानों को सिर्फ आश्वासन ही मिल रहे हैं.

यह तो तब है जब 17 अगस्त को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गंगनहर के पानी के लिए पंजाब के सीएम भगवंत मान से बात की थी. मान ने सीएम गहलोत से समस्या के जल्द समाधान की बात कही थी. इसके बाद भी किसानों को पानी नहीं मिल पाया है. 

किसानों का धरना जारी, दो दिन की चेतावनी

पंजाब की आरडी 45 से राजस्थान की बीकानेर कैनाल में पिछले छह दिन से पानी बंद है. कल सोमवार को सातवें दिन पंजाब ने एक हजार क्यूसेक पानी छोड़ा. किसान अपने हिस्से का पूरा यानी 2800 क्यूसेक पानी की मांग कर रहे हैं. इसीलिए सोमवार को किसानों ने ट्रैक्टरों से गंगानगर कलेक्ट्रेट का घेराव किया. इसमें करीब 300 ट्रैक्टरों से 1.5 किलोमीटर लंबी रैली निकाली गई.

ये भी पढ़ें- बाढ़ मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का जत्था चंडीगढ़ रवाना, शंभू बॉर्डर भारी पुलिस बल तैनात

साथ ही प्रशासन को चेतावनी दी कि अगले दो दिन में अगर हिस्से का पानी नहीं मिला तो किसान अफसरों को काम करने से रोकेंगे. बता दें कि गंगनहर की सभी 23 नहरें पंजाब ने बंद कर दी थीं. कल इनमें से बीकानेर कैनाल में पानी छोड़ा गया था. पानी नहीं आने के कारण किसानों के खेतों में सिंचाई नहीं हो पा रही है. गंगनहर में पानी छोड़ने की मांग को लेकर किसानों ने श्रीगंगानगर कलेक्ट्रेट के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर हैं. 

ये भी पढे़ं- Rajasthan: गांवों में सरकारी स्कूलों के बच्चे सीखेंगे गुड एंड बैड टच, ये है पूरा कार्यक्रम

फसल सूखने का खतरा बढ़ा

इस धरने में ग्रामीण किसान मजदूर समिति के साथ-साथ 5-6 किसान संगठन भी शामिल हुए हैं. किसान तक ने ग्रामीण किसान मजदूर समिति के रामकुमार सहारण से बात की. वे बताते हैं कि पानी नहीं होने से खरीफ फसलों के सूखने का खतरा पैदा हो गया है.

गंगनहर क्षेत्र में करीब साढ़े तीन लाख हेक्टेयर में कपास, मूंग, ग्वार, मूंगफली व बागवानी फसलें हैं. सिंचाई का पानी नहीं मिलने से इनके सूखने का खतरा बढ़ गया है. किसान लगातार दो सिंचाई नहीं कर सके हैं. वहीं, बीते 20 दिन से बारिश भी नहीं हुई है. इसीलिए किसानों को अभी पानी की जरूरत है.
 

POST A COMMENT