क्या आप जानते हैं राजस्थान के रेतीले जिले बीकानेर की मूंगफली देश ही नहीं बल्कि चीन और यूरोप के कई देशों में प्रसिद्ध है. हर साल बीकानेर से 10 हजार टन मूंगफली का तेल चीन और यूरोपीय देशों में भेजा जाता है. देश में गुजरात के बाद मूंगफली का सबसे अधिक उत्पादन बीकानेर में ही होता है. देश केकुल मूंगफली उत्पादन में 12 फीसदी अकेले बीकानेर में होता है. वहीं, राजस्थान का करीब 50 फीसदी मंगूफली उत्पादक बीकानेर जिला है.
इस साल मूंगफली की बंपर फसल हुई है. इसकी वजह यह है कि पश्चिमी राजस्थान में इस बार अच्छी बरसात हुई. इस सीजन में बीकानेर अनाज मंडी में हर रोज करीब एक लाख से ज्यादा बोरी मूंगफली की पहुंची हैं. फसल की बोली भी तुरंत लग रही है.
इस साल बीकानेर मंडी में डेढ़ लाख बोरी रोजाना मूंगफली की आईं. बीकानेर की मंडी में कच्ची आड़त व्यापार संघ के संरक्षक और पूर्व अध्यक्ष मोतीलाल सेठिया के मुताबिक पिछले तीन महीने से अब तक बीकानेर मंडी में मूंगफली की 80-90 लाख बोरी आ चुकी हैं.
साथ ही अगले 15 दिन में 10 लाख और बोरी तक आ सकती हैं. सेठिया के मुताबिक पिछले 10 साल में मूंगफली की इतनी आवक नहीं हुई. सेठिया को उम्मीद है कि इस बार बीकानेर मंडी में एक करोड़ से अधिक बोरी मूंगफली की आवक हो जाएगी. क्योंकि अब मूंगफली का खेतों से उखड़ना लगभग खत्म होने वाला है, फिर भी रोजाना करीब 30-35 हजार बोरी मूंगफली की आवक हो रही है. आमतौर पर मूंगफली की एक बोरी में 35 किलो मूंगफली होती है.
भाव की बात करें तो बीकानेर मंडी में मूंगफली किसानों को एमएसपी (अधिकतम खरीद मूल्य) से अधिक भाव मिल रहा है. सेठिया के मुताबिक इस साल किसानों को मूंगफली के 6500-7200 रुपए तक भाव मिले हैं. यह अपने आप में हैरान करने वाली बात है. बता दें कि मूंगफली का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5850 रुपए तय किया गया है.
मंडी में अच्छी गुणवत्ता की मूंगफली का भाव 6500 से सात हजार दो सौ रुपए तक बिकी है. अन्य मूंगफली का भाव 5500 से लेकर 6000 रुपए तक है. अच्छा भाव मिलने से किसान खुले बाजार में अपना माल बेच रहा है.
ये भी पढ़ें- जैसलमेर में दो महीने में 300 भेड़-बकरियों की गई जान, जानिए क्या है वजह?
इस साल जिले में करीब 2 लाख हेक्टेयर में 56 लाख क्विंटल मूंगफली उपज का अनुमान कृषि विभाग ने लगाया है. यह पिछले साल की तुलना में 20 हजार हेक्टेयर ज्यादा है. इससे 560 क्विंटल ज्यादा उपज होने की उम्मीद है.
बता दें कि देश में मूंगफली का उत्पादन करीब 50 लाख टन है. इसमें से करीब 25 लाख टन अकेला गुजरात पैदा करता है. राजस्थान में मूंगफली का उत्पादन करीब 10 लाख टन है. राजस्थान के कुल उत्पादन में आधी मूंगफली बीकानेर में पैदा होती हैं.
बीकानेर जिले में मूंगफली उत्पादन किसानों के लिए फायदे की फसल हो गई है. बंपर उत्पादन के चलते मूंगफली से जिले में 1.5 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलता है. इसमें मूंगफली उत्पादन से लेकर प्लांट प्रोसेसिंग तक के काम में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से यह रोजगार मिलता है.
ये भी पढ़ें- खबर का असर: जैसलमेर में बीमार भेड़-बकरियों को मिला इलाज, जानें पूरा मामला
इसमें 90 हजार किसान, 60 हजार व्यापारी, कर्मचारी और मजदूर हैं. यहां तैयार हुआ माल महाराष्ट्र और गुजरात के रास्ते विदेशों में भेजा जाता है. जिले में मूंगफली के करीब 200 प्लांट हैं. 30 ऑयल मिल और 5 ऑयल फिल्टर प्लांट हैं. अब मूंगफली की खल से तेल निकालने के भी प्लांट यहां लगने शुरू हो चुके हैं.
ये भी देखें - क्या आपको पता है बरबरी बकरी के बारे में, यहां जानें खास बातें
ये भी पढ़ें- ERCP: पूर्वी राजस्थान के पानी पर कुंडली मारकर कौन बैठा है? क्या नए साल में बदलेगी तकदीर?
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today