राजस्थान के जैसलमेर (Jaisalmer) में किसान तक की खबर का असर हुआ है. यहां तरड़िया (Taradiya) बीमारी से पीड़ित भेड़-बकरियों का इलाज शुरू हो गया है. ये कदम किसान तक (Kisan tak) की खबर छपने के बाद उठाया गया है. दरअसल, 24 दिसंबर को किसान तक ने “जैसलमेर के सांवता गांव में 2 महीने में हुई 300 भेड़-बकरियों की मौत, नहीं मिला इलाज, पशुपालक परेशान” शीर्षक से खबर छापी थी. खबर छपते ही पशुपालन विभाग (Animal Husbandry Department) की सात सदस्यों की टीम गांव में पहुंची. जिसके बाद टीम ने 14 पशुओं का इलाज किया और एक भेड़ का पोस्टमार्टम किया.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today