Advertisement
जैसलमेर में दो महीने में 300 भेड़-बकरियों की गई जान, जानिए क्या है वजह?

जैसलमेर में दो महीने में 300 भेड़-बकरियों की गई जान, जानिए क्या है वजह?

देश के सरहदी जिले जैसलमेर के सांवता गांव में भेड़-बकरी पालने वालों के घर मातम पसरा है. बीते दो महीने में गांव में करीब 300 भेड़-बकरियों की मौत हो चुकी है. ग्रामीणों का आरोप है कि पशुपालन विभाग को कई बार सूचना देने के बावजूद भेड़ों का इलाज नहीं हो पा रहा है. विभाग को बार-बार सूचना देने के बाद भी भेड़-बकरियों को वैक्सीन नहीं मिल रही है. किसान सुमेर सिंह के मुताबिक सांवता के अलावा आस-पास के भोपा, दीगसर, लक्ष्मणा और छोरिया गांव में बीते दो महीने से पशुओं में बीमारी फैल रही है. जिसे लोकल भाषा में तरड़िया कहते हैं.  देखिए ये रिपोर्ट