झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार शाम को इंडिया ब्लॉक ने चुनावी घोषणा पत्र के तहत 7 गारंटी को जारी किया. इसे न्याय पत्र का नाम दिया गया है. न्याय पत्र में इंडिया ब्लॉक ने 'भरोसा बरकरार-गठबंधन सरकार' का नारा दिया है. 7 गारंटी में एक गारंटी किसानों के लिए भी है जिसमें धान का सरकारी रेट 2400 रुपये से बढ़ाकर 3200 रुपये करने का वादा किया गया है.
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और सीपीआई-एम ने गठबंधन किया है. रांची में सात गारंटी जारी करने के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और जेएमएम प्रमुख और प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मौजूद रहे.
1. गारंटी 1932 आधारित खतियान की
1932 के खतियान पर आधारित स्थानीयता नीति लाने, सरना धर्म कोड को लागू करवाने के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषा-संस्कृति के संरक्षण को संकल्पित.
2. गारंटी मंईयां सम्मान की
दिसंबर 2024 से मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत ₹2,500 की सम्मान राशि दी जाएगी.
3. गारंटी सामाजिक न्याय की
एसटी-28 प्रतिशत, एससी-12 प्रतिशत, ओबीसी को 27 प्रतिशत एवं अल्पसंख्यक के हितों का संरक्षण करने हेतु संकल्पित. साथ ही पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय के गठन हेतु संकल्पित.
4. गारंटी खाद्य सुरक्षा की
राशन वितरण 7 Kg प्रति व्यक्ति किया जाएगा. साथ ही, गैस सिलेंडर राज्य के हर गरीब परिवार को ₹450 में दिया जाएगा.
5. गारंटी रोजगार एवं स्वास्थ्य सुरक्षा की
झारखण्ड के 10 लाख युवक-युवतियों को नौकरी एवं रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. ₹15 लाख तक परिवारिक स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा.
6. गारंटी शिक्षा की
राज्य के सभी प्रखण्डों में डिग्री कॉलेज और जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी. साथ ही, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए औद्योगिक प्रोत्साहन नीति लाते हुए राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में 500-500 एकड़ का औद्योगिक पार्क बनाया जाएगा.
7- गारंटी किसान कल्याण की
धान के MSP को ₹2,400 से बढ़ाकर ₹3,200 करने के साथ-साथ लाह, तसर, करंज, इमली, महुआ, चिरों साल बीज आदि के समर्थन मूल्य में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि की जाएगी.
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा, चुनाव एक महीने पहले कराए गए, ऐसा किन परिस्थितियों में किया गया? चुनाव आयोग के पास अधिकार हैं. लेकिन अधिकारों का इस्तेमाल परिवहन और कल्याण के लिए किया जाना चाहिए. 5 चरण के चुनाव के बजाय, 2024 के चुनाव दो चरणों में कराए जा रहे हैं. आप चुनाव आयोग से इन फैसलों के पीछे का कारण पूछ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: विधानसभा उपचुनावों की बदली तारीख, यूपी सहित इन राज्यों में 20 नवंबर को पड़ेंगे वोट
इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा, हमारी गारंटी संभव है, इसे बजट के आधार पर तैयार किया गया है. जब भी हम अपनी गारंटी की घोषणा करते हैं, तो पीएम मोदी उनकी आलोचना करते हैं. पीएम मोदी 2 करोड़ नौकरियों से लेकर किसानों के लिए एमएसपी को दोगुना करने तक के अपने चुनावी वादों को पूरा करने में विफल रहे हैं.
खरगे ने कहा, एक प्रधानमंत्री लगातार झूठ बोल रहा है - झूठ के बाद झूठ. बीजेपी नेता उन्हें चाणक्य कहते हैं, इस चाणक्य ने पीएम मोदी के चुनावी वादों को “जुमला” घोषित कर दिया. हम जुमलेबाजी नहीं करते. मोदीजी कहते रहते हैं - इनकी गारंटी झूठ है. मैंने बैंगलोर में जो कहा था वो ये था कि हमने (कर्नाटक में) 5 चुनावी वादे किए थे और उन्हें पूरा किया है.(अमित भारद्वाज की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का वादा, त्योहार पर एलपीजी सिलेंडर केवल 500 रुपये में मिलेगा
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today