चुनाव आयोग ने सोमवार को त्योहारों को देखते हुए उत्तर प्रदेश और पंजाब की सभी नौ और चार सीटों, केरल की एक सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनावों की तारीख 13 नवंबर से बढ़ाकर 20 नवंबर कर दी है. केरल में पलक्कड़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया गया है, जबकि चेलाक्कारा विधानसभा और वायनाड लोकसभा सीटों पर उपचुनाव पहले से तय तारीख 13 नवंबर को होंगे.
कांग्रेस, बीजेपी, बीएसपी और आरएलडी समेत कई पार्टियों ने चुनाव आयोग से अलग-अलग त्योहारों को देखते हुए उपचुनावों की तारीख बदलने का आग्रह किया था. पार्टियों का कहना था कि इससे मतदान प्रतिशत प्रभावित हो सकता है. कांग्रेस के अनुसार, केरल की पलक्कड़ विधानसभा सीट पर मतदाताओं का एक बड़ा हिस्सा 13 से 15 नवंबर तक कल्पती रथोत्सवम का त्योहार मनाएगा. कांग्रेस ने कहा कि पंजाब में 15 नवंबर को श्री गुरु नानक देव का 555वां प्रकाश पर्व मनाया जाएगा और 13 नवंबर से अखंड पाठ का आयोजन किया जाएगा.
बीजेपी, बीएसपी और आरएलडी ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में लोग कार्तिक पूर्णिमा से तीन-चार दिन पहले यात्रा करते हैं, जो 15 नवंबर को मनाई जाएगी. इससे पहले चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. इस ऐलान के मुताबिक, वायनाड संसदीय सीट और 47 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 13 नवंबर को झारखंड विधानसभा के लिए पहले चरण के चुनाव के साथ होने थे.
ये भी पढ़ें: किसानों को बोनस और समर्थन मूल्य पर मध्य प्रदेश में रार, लाडली बहना समेत कई योजनाओं को लेकर कांग्रेस-बीजेपी में ठनी
नांदेड़ लोकसभा सीट और केदारनाथ विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और झारखंड चुनाव के दूसरे चरण के साथ 20 नवंबर को होने थे. इन दो उपचुनावों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, जिनमें डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा और बरनाला शामिल हैं.
यूपी की जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, वे हैं: मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, शीशमऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझावन. सभी उपचुनावों के वोटों की गिनती की तारीख पहले की तरह 23 नवंबर रहेगी. इसी दिन महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए भी वोटों की गिनती होगी. इससे पहले भी चुनाव आयोग ने अलग-अलग राज्यों में विधानसभा चुनावों और उपचुनावों के लिए मतदान की तारीखें बदली हैं.
ये भी पढ़ें: BJP के इन 16 बागी नेताओं को शिवसेना, NCP ने दिया टिकट, कई बड़े चेहरे भी शामिल
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today