AI and Dairy: क्वालिटी संग दूध-घी की पूरी जानकारी दी तो बढ़ जाएगा मुनाफा, जानें कैसे 

AI and Dairy: क्वालिटी संग दूध-घी की पूरी जानकारी दी तो बढ़ जाएगा मुनाफा, जानें कैसे 

Artificial Intelligence and Dairy आज डेयरी ही नहीं लगभग सभी कारोबारी सेक्टर में आर्टिफिशल इंटेलीजेंस (एआई) की एंट्री हो चुकी है. कुछ तो ऐसी जगह हैं जहां एआई की मदद से काम भी शुरू हो गया है. आपको जानकार हैरानी होगी कि आज एआई की मदद से पशुपालन किया जा रहा है. आज एआई की मदद से पशुपालन और डेयरी के सेक्टर में लागत कम की जा रही है. 

Advertisement
AI and Dairy: क्वालिटी संग दूध-घी की पूरी जानकारी दी तो बढ़ जाएगा मुनाफा, जानें कैसे दूध उत्‍पादकों के लिए खुशखबरी

Artificial Intelligence and Dairy मिलावट, ऑर्गेनिक के नाम पर धोखाधड़ी, और तो और गाय-भैस के दूध के नाम पर भी ठगी हो रही है. यही वजह है कि अब डेयरी प्रोडक्ट का ग्राहक दूध-दही और घी-मक्खन की क्वालिटी के साथ उससे जुड़ी पूरी जानकारी भी चाहता है. ग्राहक को अब घी के पैकेट पर सिर्फ ये जानकारी नहीं चाहिए कि पैकिंग कब हुई है और कब तक इस्तेमाल कर सकते हैं. डेयरी एक्सपर्ट डॉ. दिनेश भोसले ने किसान तक को बताया कि घी खरीदने वाले ग्राहक को अब दूध देने वाली गाय से लेकर घी कहां बना इस तक की जानकारी चाहिए होती है. इसी को ट्रेसेबिलिटी सिस्टम भी कहा जाता है. 

डेयरी-पशुपालन में एआई कैसे काम कर रहा है

  • एआई की मदद से आज दूध की लागत 10 फीसद तक कम हो चुकी है. 
  • डेयरी-पशुपालन में आज एआई की मदद से हर एक मिनट का डाटा स्टोर किया जा रहा है. 
  • अभी तक पशुपालन-डेयरी में कहीं भी एक जगह डाटा स्टोर नहीं किया जाता था. 
  • एआई का इस्तेमाल होने के बाद पशुपालन-डेयरी सेक्टर में एक बड़ा बदलाव आने वाला है.  
  • एआई की मदद से पशुओं की चारे की जरूरत का पता लगाया जा रहा है. 
  • एआई की मदद से ही पशुओं की बीमारियों को कंट्रोल किया जा रहा है. 

एआई से चल रहा है ट्रेसेबिलिटी सिस्टम 

  • ट्रेसेबिलिटी सिस्टम से प्रोडक्ट की पूरी जानकारी मिल जाती है. 
  • किस नस्ल की गाय ने कहां पर दूध दिया है ये पता चल जाता है. 
  • दूध देने वाली गाय को बीमारियों के सभी टीके लगे हैं या नहीं. 
  • गाय को कौन-कौनसी बीमारियां हो चुकी हैं. 
  • गाय के दूध में फैट और प्रोटीन की मात्रा कितनी है. 
  • दूध देने वाली गाय का फैमिली ट्री क्या है. 
  • गाय किस शहर और राज्य में पाली जा रही है. 
  • गाय को खाने में क्या-क्या दिया जा रहा है. 
  • दूध से घी कहां पर और कब बना है. 
  • के कौन-कौन से टेस्ट हुए हैं.

दूध की लागत कैसे कम करता है एआई 

  • पशुपालन, मुर्गी और मछली पालन सभी में सबसे जयादा लागत चारे और दाने पर आती है.
  • पशुपालन में तो पशुओं को हरे-सूखे चारे के साथ ही मिनरल्स भी दिए जाते हैं. 
  • प्रति पशु दूध उत्पादन के मामले में हमारा देश बहुत पीछे है. 
  • एआई का इस्तेमाल किया जाए तो लागत कम कर प्रति पशु उत्पादन बढ़ाया जा सकता है. 
  • एआई की मदद से पशुओं की हैल्थ मॉनिटरिंग की जाती है. 
  • दूध देने वाली भैंस की उम्र, वजन, हर रोज दिए जाने वाले दूध की मात्रा नोट की जाती है. 
  • आंकड़े जमा करने के बाद इसी आधार पर पशु की खुराक तय की जाती है. 
  • गाय-भैंस की खुराक में कितना हरा चारा देना है या फिर कितना सूखा चारा खिलाना है. 
  • खुराक में शामिल किए जाने वाले मिनरल्स की मात्रा भी एआई के आंकड़े तय करते हैं. 

ये भी पढ़ें- Breed Production: OPU-IVF से मां बनेंगी सड़क-खेतों में घूमने वाली छुट्टा गाय, हर गाय आएगी काम 

ये भी पढ़ें- Egg Production: पोल्ट्री फार्म में कैसे बढ़ेगा अंडा उत्पादन, पढ़ें पोल्ट्री एक्सपर्ट के 10 टिप्स

POST A COMMENT