Advertisement
नासि‍र हुसैन

नासि‍र हुसैन

- TVTN

कौन हैं नासिर हुसैन

नासिर हुसैन 18 साल से सक्रिय पत्रकारिता कर रहे हैं. मूल रूप से आगरा, यूपी के रहने वाले हैं. वर्तमान में इंडिया टुडे (टीवी टुडे नेटवर्क) के डिजिटल प्लेटफार्म 'किसान तक' से जुड़े हैं. वो यहां नेशनल ब्यूरो टीम में सीनियर रिपोर्टर के तौर पर कार्यरत हैं. इससे पहले वे साल 2016 से अक्टूबर 2022 तक नेटवर्क-18 में विशेष संवाददाता के तौर पर काम कर चुके हैं. नेटवर्क-18 में रहते हुए साल 2020 से एनिमल हसबेंडरी से जुड़ी खबरों पर भी काम किया है. खासतौर से पोल्ट्री और डेयरी से जुड़ी खबरें लिखी हैं. ये सिलसिला किसान तक में भी जारी है. 

किसान तक में कब से हैं

नवंबर, 2022 में किसान तक ज्वाइन किया था. यहां पूरी तरह से एनिमल हसबेंडरी से जुड़े विषय पोल्ट्री, डेयरी, फिशरीज और फीड एंड फोडर से जुड़े मामले कवर कर रहे हैं. हैदराबाद, गोवा, चंडीगढ़, हरियाणा में नेशनल लेवल के पोल्ट्री एक्सपो और सिम्पोजियम कवर किए. हैदराबाद, पटना और दिल्ली में डेयरी से जुड़े एक्सपो भी कवर कर चुके हैं. साथ ही एनिमल हसबेंडरी और फिशरीज मिनिस्ट्री की वर्कशॉप और सेमिनार भी कवर करते हैं. मिनिस्ट्री के अंडर आने वाले सेंट्रल रिसर्च इंस्टीट्यूट केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, बफैलो रिसर्च इंस्टीट्यूट, नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट आदि में जाकर वहां चल रही रिसर्च पर साइंटिस्ट से बात कर खबरों को आम और जल्द समझ में आने वाली भाषा के साथ लगातार लिख रहे हैं. पोल्ट्री और डेयरी से जुड़े इवेंट में एक्सपर्ट पैनल डिस्कशन को मॉडरेट करते हैं. किसान तक के लाइव डिबेट शो का डेयरी, पोल्ट्री और फिशरीज के विषय पर संचालन करना और एक्सपर्ट के तौर पर शामिल होना भी शामिल है. 

क्राइम और डिफेंस रिर्पोटिंग भी की है

नेटवर्क-18 में क्राइम से जुड़ी खोजी खबरों पर भी काम किया है. यूपी के अलीगढ़ में हुए एक एनकाउंटर पर लिखी गईं खोजी खबरें खासी चर्चाओं में रहीं थी. इसके साथ ही डिफेंस से जुड़ी स्टोरियों पर काम किया, जिसमे बंगाल की खाड़ी में गिरे एएन-32 विमान पर की गई खोजी खबरें महत्वपूर्ण थीं. अमर उजाला, अलीगढ़ में तीन साल और हिन्दुस्तान, आगरा में पांच साल तक सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम किया है. कॅरियर की शुरुआत दैनिक अखबार आज से हुई थी. जिसके बाद दैनिक पंजाब केसरी और अग्रभारत में भी कुछ वक्त काम किया. 

हिन्दुस्तान और अमर उजाला में रहते हुए कई स्टिंग ऑपरेशन को अंजाम दिया. इसमे खासतौर से होटलों में मीट के लिए राष्ट्रीय पक्षी मोर की बिक्री, शि‍क्षक पात्रता के लिए होने वाली परीक्षा टीईटी में सत्ताधारी विधायक के कॉलेज में नकल का भांडाफोड़, यूपी बोर्ड परीक्षा में परीक्षा से पहले आंसर शीट की बिक्री. अलीगढ़ में एग्जाम सेंटर कोऑर्डिनेटर और नकल रुकवाने के लिए मजिस्ट्रेट बने अफसरों के खेल का खुलासा किया.  

आगरा में रहकर पूरी की है पढ़ाई

सेंट जोंस इंटर कॉलेज से पढ़ने के बाद आगरा कॉलेज से डिग्री ली. इसके बाद आगरा यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन जर्नलिस्ट पूरा किया.   

Latest