Goat Farming Plan सस्ता है, कम जगह की जरूरत होती है. आसानी से पल जाती हैं. नुकसान भी छोटी ही होता है. सबसे बड़ी बात ये है कि जब पैसों की जरूरत हो तो दो घंटे में कैश हाथ में आ जाता है. शायद इसीलिए बकरी पालन करने वालों की संख्या बढ़ रही है. नेशनल लाइव स्टॉक मिशन (NLM) में आने वाले आवेदनों की संख्या बताती है कि ज्यादातर लोग बकरी पालन के लिए लोन मांग रहे हैं. ये केन्द्र सरकार की योजना है. एनएलएम के तहत पशुपालन, चारा और मुर्गीपालन समेत फीड यूनिट के लिए सब्सिेडी पर लोन दिया जाता है. कुल लागत का 50 फीसद सरकार देती है.
नेशनल लाइव स्टॉक मिशन (NLM) के आंकड़े बताते हैं कि देश के पांच राज्य ऐसे हैं जहां से बकरी पालन के लिए सबसे ज्यादा आवेदन आए हैं. और तो और बकरी पालन की ट्रेनिंग कराने वाले केन्द्र सरकार के संस्थान में भी दो से तीन महीने की वेटिंग चल रही है. और ये सब हो रहा बकरी के दूध और मीट की डिमांड के चलते.
हर राज्य से एनएलएम में आवेदन आते हैं. पशुपालन और उससे जुड़े काम करने के लिए आवेदन आते हैं. अगर हर राज्य से आने वाले कुल आवेदनों की संख्या देखें तो उसमे सबसे ज्यादा आवेदन बकरी पालन से जुड़े हैं. ऐसे ही कुछ राज्यों की जानकारी हम इस खबर में दे रहे हैं.
कर्नाटक-
मध्य प्रदेश-
तेलंगाना-
महाराष्ट्र-
आंध्र प्रदेश-
राजस्थान-
तमिलनाडू-
यूपी-
असम-
छत्तीसगढ़-
गुजरात-
हरियाणा-
हिमाचल-
जम्मू-कश्मीर-
पंजाब-
उत्तराखंड-
ये भी पढ़ें- Breed Production: OPU-IVF से मां बनेंगी सड़क-खेतों में घूमने वाली छुट्टा गाय, हर गाय आएगी काम
ये भी पढ़ें- Egg Production: पोल्ट्री फार्म में कैसे बढ़ेगा अंडा उत्पादन, पढ़ें पोल्ट्री एक्सपर्ट के 10 टिप्स
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today