American Tariff on Shrimp: झींगा किसान का मुनाफा 8 फीसद और टैरिफ डयूटी 25 फीसद, क्या होगा भविष्य

American Tariff on Shrimp: झींगा किसान का मुनाफा 8 फीसद और टैरिफ डयूटी 25 फीसद, क्या होगा भविष्य

American Tariff on Shrimp Export भारत से जितना झींगा और मछली का एक्सपोर्ट होता है उसमे सबसे बड़ी हिस्सेदारी झींगा की है. देश से आज करीब 65 हजार करोड़ का झींगा, मछली और दूसरे आइटम एक्सपोर्ट होते हैं. इसमे से 40 हजार करोड़ रुपये का तो अकेला झींगा ही एक्सपोर्ट हो जाता है. उसमे भी अमेरिका झींगा का बड़ा खरीदार है. इसलिए इस बारे में सरकार को भी जल्द कोई बड़ा कदम उठाना पड़ेगा. 

Advertisement
American Tariff on Shrimp: झींगा किसान का मुनाफा 8 फीसद और टैरिफ डयूटी 25 फीसद, क्या होगा भविष्यअमेरिका ने भारतीय झींगा पर सीवीडी डयूटी लगा दी है.

American Tariff on Shrimp Export बीते दो-तीन महीने से नहीं पिछले तीन साल से झींगा बाजार को जिसका डर था आखि‍र वहीं हुआ. अमेरिका ने 25 फीसद टैरिफ का ऐलान कर दिया है. झींगा किसान और एक्सपर्ट डॉ. मनोज शर्मा ने किसान तक को बताया कि झींगा का जो किसान आठ से 12 फीसद मुनाफा कमाता है वो अब 25 फीसद टैरिफ लगने के बाद कहां जाएगा. जबकि झींगा पालन की सफलता दर 50 फीसद है. अमेरिका का ये कदम झींगा पालकों को बड़ा झटका दे सकता है. क्योंकि कुल झींगा उत्पादन का 60 से 65 फीसद अमेरिका को एक्सपोर्ट होता है.  

झींगा एक्सपोर्ट-उत्पादन की क्या स्थि‍ति है? 

  • भारत में हर साल करीब 9.5 लाख टन झींगा उत्पादन होता है. 
  • भारत से हर साल करीब 7.5 लाख टन झींगा एक्सपोर्ट होता है. 
  • अमेरिका और चीन भारतीय झींगा के बड़े खरीदार हैं. 
  • देश के कुल झींगा उत्पादन का 60 से 65 फीसद अमेरिका को एक्सपोर्ट होता है. 
  • चीन भारत के कुल झींगा उत्पादन का 20 फीसद हिस्सा खरीदता है. 
  • कुल उत्पादन का 15 फीसद दुनिया के दूसरे देशों को एक्सपोर्ट किया जाता है. 
  • झींगा उत्पादन का सिर्फ पांच फीसद हिस्सा ही देश में खाया जाता है.
  • झींगा के अंतरराष्ट्रीय बाजार में इक्वाडोर भारत का सबसे बड़ा प्रतियोगी है.  
  • इंटरनेशनल मार्केट में हलचल के चलते ही लगातार भारतीय झींगा के दाम गिरे हैं.
  • आंध्र प्रदेश में तो झींगा किसान तालाब बेचकर घर का खर्च चला रहे हैं. 

क्या झींगा को पहले भी झटका दे चुका है अमेरिका? 

  • अमेरिका भारत के अलावा दूसरे देशों से भी झींगा खरीदता है. 
  • शुरू से ही अमेरिका ने भारतीय झींगा पर सबसे ज्यादा डयूटी लगाई हुई है. 
  • अमेरिका इंडोनेशि‍या, इक्वाडोर और वियतनाम से भी झींगा खरीदता है. 
  • अमेरिका ने तीनों देशों पर बहुत कम एंटी डंपिंग डयूटी लगाई हुई है.
  • अमेरिका ने एंटी डंपिंग के मुकाबले भारत पर सबसे ज्यादा सीवीडी लगाई हुई थी. 
  • झींगा पर लगातार थोपी जा रहीं अमेरिकन पॉलिसी के चलते भारतीय झींगा के दाम गिर गए. 
  • इक्वाडोर को अमेरिका में झींगा बेचने के लिए सिर्फ 13.78 फीसद डयूटी ही चुकानी पड़ती है.
  • झींगा उत्पादन में इक्वाडोर पहले तो भारत दूसरे नंबर पर है.  

निष्कर्ष-

देश के कुल झींगा उत्पादन का 90 से 95 फीसद पूरी तरह से एक्सपोर्ट पर निर्भर है. वहां भी इक्वाडोर भारत को कड़ी टक्कर देता है. अभी तक भारत बाजार में अपने झींगा के अलग स्वाद के चलते टिका हुआ है. इन हालात से निपटने के लिए भारत को घरेलू बाजार को बड़ा करना होगा, और इसकी डिमांड झींगा किसान बीते तीन साल से लगातार कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Breed Production: OPU-IVF से मां बनेंगी सड़क-खेतों में घूमने वाली छुट्टा गाय, हर गाय आएगी काम 

ये भी पढ़ें- Egg Production: पोल्ट्री फार्म में कैसे बढ़ेगा अंडा उत्पादन, पढ़ें पोल्ट्री एक्सपर्ट के 10 टिप्स

POST A COMMENT