scorecardresearch
राजस्थान पशुपालन डिप्लोमा कोर्स एडमिशन के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, बस दो दिन बाकी

राजस्थान पशुपालन डिप्लोमा कोर्स एडमिशन के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, बस दो दिन बाकी

राजस्थान ने पशुपालन डिप्लोमा कोर्स 2023-24 के लिए आधिकारिक सूचना जारी कर दी है. 2 वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा कोर्स सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश सूचना जारी कर दी गई है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से राजूवास पशुपालन डिप्लोमा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

advertisement
राजस्थान पशुपालन डिप्लोमा कोर्स 2023 राजस्थान पशुपालन डिप्लोमा कोर्स 2023

देश में पशु और पशुपालकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. ऐसे में पशुपालकों के पास सही जानकारी हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है. इस क्रम में राजस्थान सरकार ने दो वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू की है. आपको बता दें राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के घटक एवं संबद्ध 100 सरकारी एवं निजी पशुपालन डिप्लोमा संस्थानों में सत्र 2023-24 के लिए दो वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है. चेयरमैन एडमिशन बोर्ड (एएचडीपी) प्रो. ए.पी. सिंह ने बताया कि दो वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं, जिसकी अंतिम तिथि 18 नवंबर 2023 शाम 5 बजे तक है. आवेदन की सभी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.rajuvas.org पर उपलब्ध है.

18 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन

राजस्थान पशुपालन डिप्लोमा कोर्स प्रवेश 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू है. राजस्थान ने पशुपालन डिप्लोमा कोर्स 2023-24 के लिए आधिकारिक सूचना जारी कर दी है. 2 वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा पाठ्यक्रम सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश सूचना जारी कर दी गई है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से राजूवास पशुपालन डिप्लोमा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आप राजस्थान पशुपालन डिप्लोमा कोर्स 2023 के लिए 28 अक्टूबर से 18 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. RAJUVAS पशुपालन डिप्लोमा 2023 के लिए पात्रता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क और सभी जानकारी नीचे दी गई है. उम्मीदवार आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देख लें. इसकी जानकारी आपको आधिकारिक वेबसाइट पर भी मिल जाएगी. 

ये भी पढ़ें: Coconut Farming: नारियल की खेती करने वाले किसानों के लिए 'हेलो नारियल' लॉन्च, उपज बढ़ाने में मदद करेंगे नारियल वृक्ष मित्र 

आपके लिए 5 सीटें आरक्षित!

फिलहाल विश्वविद्यालय के घटक और संबद्ध 100 सरकारी और निजी संस्थानों में प्रवेश दिया जाएगा. विश्वविद्यालय से सम्बद्ध निजी संस्थानों में प्रबंधन कोटे की 15 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश संबंधित संस्थानों द्वारा दिया जायेगा. जिसके लिए संस्थान द्वारा अलग से आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे. राज्य कोटे की सीटों पर प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है. मैनेजमेंट सीटों के लिए भारतीय नागरिक होना जरूरी है. विश्वविद्यालय से संबद्ध सरकारी पशुपालन संस्थानों में 5-5 सीटें पशु परिचारक के पद पर कार्यरत विभागीय कर्मियों के लिए आरक्षित हैं.

पशुपालन डिप्लोमा कोर्स के लिए आयु सीमा

राजस्थान पशुपालन डिप्लोमा कोर्स 2023 के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष रखी गई है. इसमें आयु की गणना 31 दिसंबर 2023 को आधार मानकर की जाएगी. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों और सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिला उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी गई है.

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

RAJUVAS पशुपालन डिप्लोमा कोर्स प्रवेश 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है. उम्मीदवार नीचे दी गई चरण दर चरण प्रक्रिया का पालन करके RAJUVAS पशुपालन डिप्लोमा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट खोलनी होगी.
इसके बाद आपको होम पेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करना होगा.
फिर आपको RAJUVAS पशुपालन डिप्लोमा 2023 पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद RAJUVAS पशुपालन डिप्लोमा 2023 की आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें.
फिर उम्मीदवार को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद उम्मीदवार को आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक और सही-सही भरनी होगी.
फिर आपको अपने जरूरी दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे.
इसके बाद उम्मीदवार को अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
आवेदन पत्र को पूरा भरने के बाद अंतिम रूप से सबमिट करना होगा.

डिप्लोमा कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • उम्मीदवार का फोटो और हस्ताक्षर
  • उम्मीदवार का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • कोई अन्य दस्तावेज जिसके लिए अभ्यर्थी लाभ चाहता है