National Milk Day: देश में दुधारू पशु ज्यादा और दूध उत्पादन कम, जानें क्या है वजह 

National Milk Day: देश में दुधारू पशु ज्यादा और दूध उत्पादन कम, जानें क्या है वजह 

देश में दूध की कोई कमी नहीं है. हर साल दूध उत्पादन में बढ़ोतरी हो रही है. घरेलू बाजार में दूध और दूध से बने प्रोडक्ट की सभी डिमांड भी पूरी हो रही हैं. बीते साल ही देश में 23 करोड़ टन दूध का उत्पादन हुआ था. लेकिन डेयरी एक्सपर्ट का मानना है कि जितने पशु हैं उतना दूध उत्पादन नहीं हो रहा है. मतलब पशु उतना दूध नहीं दे रहे जितना उन्हें देना चाहिए. 

Advertisement
National Milk Day: देश में दुधारू पशु ज्यादा और दूध उत्पादन कम, जानें क्या है वजह सड़क पर जातीं गाय. प्रतीकात्मक फोटो

देश में दुधारू पशुओं की कोई कमी नहीं है. बावजूद इसके पशुओं की संख्या के मुकाबले दूध उत्पादन के मामले में देश बहुत पीछे है. जबकि बहुत सारे ऐसे देश हैं जहां पशुओं की संख्या कम और दूध उत्पादन ज्यादा है. लेकिन कुल दूध उत्पादन की बात करें तो भारत का नंबर विश्व में पहला है. अब आप कहेंगे ये क्या बात हुई. इस खबर में हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि कैसे दूध उत्पादन में नंबर वन होने के बाद भी देश के डेयरी एक्सपर्ट की यही कोशि‍श रहती है कि पशुओं के मुकाबले में दूध उत्पादन को कैसे बढ़ाया जाए. हमेशा उनकी रिसर्च इसी पर चलती रहती है कि कैसे प्रति पशु दूध उत्पादन को बढ़ाया जाए. 

हालांकि, एक्सपर्ट बताते हैं कि इसके पीछे कई बड़ी वजह हैं, लेकिन जो सबसे बड़ी वजह है वो पशुओं का खानपान है. एक दुधारू पशु को जितने हरे-सूखे चारे और मिनरल्स की जरूरत होती है वो उसे नहीं मिल पाता है. पशुपालकों का कहना है कि दिन-बा-दिन महंगे होते चारे के चलते ये सिस्टम बिगड़ रहा है. पशुओं को अच्छा चारा नहीं मिल पा रहा है तो इसके चलते दूध उत्पादन कम हो रहा है. 

ये भी पढ़ें: National Milk Day: दूध ही नहीं दवाई भी हैं, क्या आप जानते हैं इन 5 फ्यूचर मिल्क के बारे में

दुधारू पशु 30 करोड़ और दूध दे रहे 10 करोड़ 

महाराष्ट्र के डेयरी न्यूट्रिशन एक्सपर्ट डॉ. दिनेश भोंसले का कहना है कि साल 2023 में हमारे देश में 23 करोड़ टन दूध का उत्पादन हुआ है. इसमे से 55 फीसद हिस्सेदारी भैंस की तो 45 फीसद गाय की है. इस सब में बकरी की हिस्सेदारी तीन फीसद है. हमारे देश में 30 करोड़ पशु हैं, लेकिन उसमे से सिर्फ 10 करोड़ पशु ही दूध देते हैं. इसकी वजह ये है कि हमारा पूरा ध्यान दूध उत्पादन बढ़ाने पर रहता है, लेकिन हम पशुओं के खानपान पर ध्यान नहीं देते हैं. जबकि सामान्य तौर पर गाय-भैंस को कम से कम 10 किलो हरा चारा, पांच किलो सूखा चारा जरूर खिलाना चाहिए. इतना ही नहीं अगर आपकी गाय-भैंस 10 किलो दूध देती है तो उसे कम से कम पांच किलो मिनरल मिक्चर भी खिलाना चाहिए. 

इसलिए नहीं बढ़ रहा गाय-भैंस का दूध 

इंडियन डेयरी एसोसिएशन के प्रेसिडेंट और अमूल के पूर्व एमडी आरएस सोढ़ी का कहना है कि हमारे देश में बहुत सारे लोग तीन-चार गाय-भैंस का पालन करते हैं. ऐसे में उनके दूध की कमाई का एक बड़ा हिस्सा चारे और मिनरल्स खरीदने में खर्च हो जाता है. मक्का और सोयाबीन के बढ़ते दाम किसी से छिपे नहीं हैं. अगर ये खाने को ना दें तो पशु ज्यादा दूध देने के साथ ही अच्छी फैट भी नहीं देगा. मतलब दूध में क्वालिटी नहीं आएगी. यही वजह है कि पशुपालक मिनरल्स की कमी को पूरा करने के लिए पशुओं को सीजन के हिसाब से होने वाले हरे चारे पर ज्यादा रखते हैं. जबकि न्यूट्रिशन एक्सपर्ट के मुताबिक ये तरीका गलत है, ज्यादा और अच्छे दूध के लिए हरे-सूखे चारे समेत मिनरल्स की मात्रा पशु द्वारा दिए जा रहे दूध के हिसाब से तय होनी चाहिए. और दूध की लागत भी दूध का उत्पादन बढ़ाकर ही कम की जा सकती है. 

ये भी पढ़ें: Fisheries: जाड़ों में मछलियों को भी लगती है ठंड, होती हैं बीमार, जान बचाने को ऐसे दी जाती है गर्मी 

 

POST A COMMENT