Fish Pond: तालाब निर्माण में अहम रोल निभाता है बांध, पानी रोकने के लिए है जरूरी

Fish Pond: तालाब निर्माण में अहम रोल निभाता है बांध, पानी रोकने के लिए है जरूरी

Tips for Fish Pond मछली पालन के लिए नया तालाब बनाते वक्त कई बातों का खास ख्याल रखना चाहिए. इसमे से एक खास है तालाब का बांध. बांध ऐसा होना चाहिए कि तालाब का पानी बाहर न जाए और बाहर का गंदा पानी तालाब में न आए. इसलिए तालाब की खड़ी खुदाई नहीं करनी चाहिए. तालाब का किनारा डालयों होना चाहिए. तालाब का ढालान (Slope) 1:1.5 या 1:2 (ऊंचाई: आधार) अनुपात में होना चाहिये.

Advertisement
Fish Pond: तालाब निर्माण में अहम रोल निभाता है बांध, पानी रोकने के लिए है जरूरीतालाब बनाने में सरकार करेगी मदद

Tips for Fish Pond मछली पालन (Fish Farming) के लिए नया तालाब बनाते वक्त इस बात का ख्याल रखें कि बांध इतना मजबूत होना चाहिये कि वह पानी के दबाव को सह सके. तालाब से पानी के रिसाव को भी रोक सके. इसलिए सिर्फ तालाब निर्माण के वक्त ही नहीं चालू तालाब के बांध का भी बहुत ख्याल रखना चाहिए. मत्स्य निदेशालय, रांची, झारखंड (Jharkhand) में फिश ट्रेनिंग सेंटर के चीफ इंस्ट्रक्टर प्रशांत कुमार दीपक ने किसान तक (Kisan Tak) को बताया कि तालाब के जलक्षेत्र को नापने के बाद चारों तरफ पांच से सात फीट जमीन वर्म (Berm) के रूप में छोड़कर बांध बनाया जाय, जिससे बांध की मिट्टी के कटाव को रोककर मछलियों के तालाब (Fish Pond) में जाने से रोका जा सके.

तालाब का बांध बनाने में किन बातों का रखें ख्याल? 

  • तालाब के आसपास पेड़-पौधों को जड़ समेट हटा देना चाहिए. 
  • तालाब निर्माण शुरू करने से पहले उस जमीन को चिन्हि त करें जहां खुदाई होनी है. 
  • जमीन वर्म (Berm) का की जगह और बांध निर्माण की जगह भी चिन्हित कर लेनी चाहिए. 
  • बांध तैयार करने से पहले चिन्हित जगह पर से घास, जंगली पौधों को हटा दें. 
  • मुमकिन हो तो बांध बनाने से पहले उस जगह ट्रैक्टर या हल से जुताई कर मिट्टी डाल दें. 
  • तालाब के पानी का निकास जिस तरफ ज्यादा हो वहां बांध ज्यादा चौड़ा और मजबूत बनाना चाहिए.
  • बांध पर परत-दर-परत मिट्टी डालनी चाहिये और उसे दबाते रहना चाहिये.
  • बांध की ऊंचाई जितनी चौड़ी हो उसी के मुताबिक दोनों ओर की ढलान रखें. 
  • बांध की ऊंचाई अगर 4-5 फीट हो तो चौड़ाई भी कम से कम 4-5 फीट रखनी चाहिये. 
  • बांध के अन्दर का ढलान 1:1.5 रखना चाहिये, अगर बांध पर वाहन चलना हो तो ऊंचाई की चौड़ाई 8 से 10 फीट रखी जा सकती है.
  • तालाब से पानी का रिसाव रोकने के लिये बांध के अन्दर चिकनी मिट्टी की परत बनानी चाहिए. 

निष्कर्ष-

तालाब में किए जाने वाले मछली पालन का मुनाफा मछली के वजन पर निर्भर करता है. मछली का वजन जितना ज्यादा होगा तो उसका दाम उतना ही ज्यादा मिलेगा. लेकिन मछली का वजन तब बढ़ेगा जब तालाब का पानी स्वच्छ रहे और तालाब में मछली को तैरने के लिए भरपूर जगह मिले.  

ये भी पढ़ें- Breed Production: OPU-IVF से मां बनेंगी सड़क-खेतों में घूमने वाली छुट्टा गाय, हर गाय आएगी काम 

ये भी पढ़ें- Egg Production: पोल्ट्री फार्म में कैसे बढ़ेगा अंडा उत्पादन, पढ़ें पोल्ट्री एक्सपर्ट के 10 टिप्स

POST A COMMENT