जलने वाली पराली और सस्ता आलू बनेगा बकरियों का चारा, जानें कैसे?

जलने वाली पराली और सस्ता आलू बनेगा बकरियों का चारा, जानें कैसे?

केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मथुरा खुद भी लगातार बकरियों के चारे पर रिसर्च कर अपने यहां कई तरह का चारा उगा रहा है. इतना ही नहीं मेडिसिनल प्लांट भी संस्थान परिसर में लगाए गए हैं. आर्गेनिक चारे पर भी सीआईआरजी में काम चल रहा है.

Advertisement
जलने वाली पराली और सस्ता आलू बनेगा बकरियों का चारा, जानें कैसे?बकरियों का प्रतीकात्मक फोटो.

अक्सर आरोप लगते हैं कि पराली के जलने से दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण होता है. खासतौर पर पंजाब, हरियाणा और यूपी के किसानों पर पराली जलाने के आरोप लगाए जाते हैं. वहीं कभी ग्राहक न मिलने तो कभी सस्ता होने के चलते आलू की बड़ी दुर्गति होती है. सड़कों पर आलू फेंक दिया जाता है. लेकिन केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मथुरा की एक रिसर्च के बाद पराली और आलू दोनों का ही बेहतर इस्तेमाल किया जा सकता है. बकरियों के साथ ही दूसरे बड़े पशुओं के लिए इसका चारा बनाया जा सकता है. वो भी बहुत ही कम ना के बराबर लागत पर.  

सीआईआरजी के डायरेक्टर मनीष कुमार चेटली का कहना है कि हमारे संस्थान में बकरे और बकरियों के चारे को लेकर खासा काम चल रहा है. क्योंकि जब बकरे का मीट एक्सपोर्ट होता है तो उससे पहले हैदराबाद की एक लैब में मीट की जांच होती है. जांच में यह देखा जाता है कि मीट में किसी तरह के नुकसानदायक पेस्टीसाइड तो नहीं है, और यह सिर्फ बकरे के मीट ही नहीं बीफ के मामले में भी ऐसा ही होता है. रिर्पोट पॉजिटिव आने पर मीट के कंसाइनमेंट को रोक दिया जाता है. इससे कारोबारी को बड़ा नुकसान होता है.  

ये भी पढ़ें- पंजाब में 15 से 20 लीटर दूध रोजाना देंगी बकरियां, जानें प्लान 

पराली और आलू से ऐसे बनेगा बकरियों का चारा 

सीआईआरजी के प्रिंसिपल साइंटिस्ट रविन्द्र कुमार ने किसान तक को बताया कि पराली और आलू को बराबर मात्रा में लेकर साइलेज बैग में भर दें. इसके बाद बैग को 60 दिनों के लिए उठाकर रख दें. इसके बाद पराली और आलू में एन-एरोबिक कंडीशन के चलते फर्मेंटेशन होगा. जिसके बाद यह बकरी ही नहीं गाय-भैंस के लिए भी खाने लायक हो जाएगा. सबसे बड़ी बात यह है कि इसे बकरियों को खिलाने के लिए एक लंबे वक्त तक चलाया जा सकता है. हमारे संस्थान में हुई रिसर्च के तहत इसे जब बकरियों को खिलाया गया तो सामने आया कि इस चारे को खाने के बाद बकरियों का वजन 40 ग्राम रोजाना के हिसाब से बढ़ता है. इसे साइलेज भी कहा जाता है. 

ये भी पढ़ें- CIRG: बकरियों को हरा चारा खिलाते समय रखें इन बातों का खयाल, नहीं होंगी बीमार 

450 से 500 रुपये में तैयार हो जाता है साइलेज 

रविन्द्र कुमार ने बात करते हुए साइलेज की लागत के बारे में बताया कि 50 किलो साइलेज तैयार करने में ज्यादा से ज्यादा 450 रुपये से लेकर 500 रुपये तक का खर्च आता है. हालांकि, बहुत सारी जगहों पर तो पराली किसान फ्री में भी दे देते हैं. जबकि साइलेज बनाने के लिए आलू हमें वो चाहिए जो बाजार में बिकने लायक नहीं होता है या फिर इस तरह का होता है कि एक से दो रुपये किलो तक भी आसानी से मिल जाता है. 

नवंबर-दिसम्बर में आती है आलू फेंकने की नौबत 

शायद ही साल का कोई नवंबर या दिसम्बंर ऐसा हो जब आगरा, अलीगढ़, हाथरस, फिरोजाबाद में आलू को फेंकने की नौबत ना आती हो, या फिर कौड़ियों के भाव बेचना पड़ता हो. बीते साल भी दो-ढाई महीने पहले आगरा का आलू एक से डेढ़ रुपये किलो तक बिका था. इतना ही नहीं अलीगढ़, हाथरस की आलू से भरी गाड़ियां कई दिन तक दिल्‍ली में आजादपुर मंडी के बाहर खरीदार के इंतजार में खड़ी रहीं थी. हाथरस की कुछ गाड़ियां को तो आलू फेंककर खाली हाथ लौटना पड़ा था. 

ये भी पढ़ें-

अडानी कंपनी मथुरा में गौशाला के साथ मिलकर बनाएगी CNG, जानें प्लान

CIRG की इस रिसर्च से 50 किलो का हो जाएगा 25 किलो वाला बकरा, जानें कैसे 

POST A COMMENT