Calf Care: बछड़े के जन्म से पहले पशुपालक जरूर कर लें ये 16 काम, स्वस्थ रहेगा बच्चा और नहीं होगी कोई परेशानी
बछड़े के जन्म के बाद ही नहीं उसके जन्म से पहले भी कुछ ऐसे काम करने होते हैं जिससे बछड़ा जब पैदा हो तो वो हेल्दी हो और गाय-भैंस भी हेल्दी रहे. इसलिए जब भी ऐसा लगे कि बस अब दो-तीन दिन में गाय या भैंस बच्चा देने ही वाली है तो इस खबर में बताए गए उपायों का पालन जरूर करें.
गाय या भैंस के गर्भवती होने के साथ ही पशुपालक को एक हैल्दी बछड़े की उम्मीद हो जाती है. पशु के गर्भधारण के साथ ही वो सोचता है कि नए बछड़े के आने के साथ ही पशुओं की संख्या बढ़ने के साथ-साथ दूध उत्पादन भी बढ़ेगा. बछिया की चाहत में पशुपालक अब तो एक से दो हजार रुपये तक खर्च कर गाय-भैंस को सैक्स सॉर्टड सीमेन से गाभिन कराते हैं. जिससे सिर्फ बछिया ही होती है. लेकिन बछिया या बछड़े का जन्म इतना आसान नहीं होता है. एनिमल एक्सपर्ट की मानें तो बछड़े के जन्म से पहले और बाद में कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है.
इनमे शेड के अंदर होने वाले इंतजाम से लेकर बछड़े की खुराक और उसकी हैल्थ से जुड़ी बातें भी शामिल रहती हैं. इसी को देखते हुए केन्द्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान, हिसार के एनिमल साइंटिस्ट ने बछड़ों की देखभाल से जुड़े कुछ नियम भी बनाए हैं. अगर इन 16 बातों का पालन किया जाए तो बछड़े के जन्म के दौरान गाय-भैंस भी हेल्दी रहती हैं और बछड़ा भी हेल्दी पैदा होता है.