पशुपालन में सेक्स सॉर्टड सीमेन एक क्रांतिकारी कदम है. साइंटिस्ट की इस एक खोज से दूध उत्पादन में बड़ा बदलाव दिखाई देने लगा है. सेक्स सॉर्टड सीमेन की डिमांड बढ़ने लगी है. लेकिन इसके इस्तेमाल के साथ ही पशुपालक में ये डर और सवाल भी बना रहता है कि उसने पशु वीर्य की जिस स्ट्रा का इस्तेमाल किया है वो सेक्स सॉर्टड सीमेन है भी या नहीं. इस डर की दो वजह हैं, एक ये खास सीमेन महंगा आता है. दूसरा ये कि अगर ये सेक्स सॉर्टड सीमेन नहीं कोई दूसरा सामान्य सीमेन है तो सेक्स सॉर्टड सीमेन की उम्मीद में गाय-भैंस के गर्भकाल का मौका भी हाथ से निकल जाएगा.
पशुपालकों के ऐसे और भी कई सारे सवाल हैं जैसे, सेक्स आधारित वीये है क्या, ये कहां मिलता है, क्या यह सभी कृत्रिम गर्भाधान (एआई) कराने वालों के पास मिल जाता है, इसकी कीमत क्या है, क्या यह सभी गायों की नस्लों और भैंसों में भी उपलब्ध है. और इसके साथ ही एक अहम सवाल ये भी जुड़ा होता है कि इसकी सफलता का रेट क्या है. ये वो चंद सवाल हैं जो पशुपालकों की ओर से अक्सर पूछे जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Reproduction: हीट में आने के बाद भी गाय-भैंस गाभिन ना हो तो घर पर ऐसे करें इलाज
सेक्स सॉर्टड सीमेन मांग के मुताबिक बछड़ा-बछिया ही पैदा होते हैं.
सेक्स सॉर्टड सीमेन का सफलता रेट 80 से 90 फीसद होता है.
सामान्य वीर्य में बछड़ा-बछिया का रेट 50-50 होता है.
शुरुआत में सेक्स सॉर्टड सीमेन दूसरे देशों से आयात किया जाता था.
अब देश में ही कई सेंटर पर सेक्स सॉर्टड सीमेन तैयार किया जा रहा है.
सेक्स सॉर्टड सीमेन की एक डोज 12 सौ से दो हजार रुपये तक की होती है.
कुछ राज्य सेक्स सॉर्टड सीमेन पर सब्सिडी भी देते हैं.
ये भी पढ़ें: डेटा बोलता है: बढ़ते दूध उत्पादन से खुला नौकरियों का पिटारा, जानें कैसे
सेक्स सॉर्टड सीमेन सभी एआई कराने वाले कार्यकर्ताओं के पास नहीं होता है.
सेक्स सॉर्टड सीमेन से एआई कराने पर खाली स्ट्रा को संभालकर रखें.
सेक्स सॉर्टड सीमेन की स्ट्रा पर लिखी बुल (सांड) की जानकारी जरूर पढ़ें.
स्ट्रा पर ही ये जानकारी होती है कि ये सेक्स सॉर्टड सीमेन है.
सेक्स सॉर्टड सीमेन से पैदा होने वाली बछिया की जानकारी पशुपालन विभाग को दें.
अभी गाय में होलस्टीन फ्रीजियन, जर्सी, गिर और साहिवाल का ही सेक्स सॉर्टड सीमेन उपलब्ध है.
भैंसों की बात करें तो बाजार में सिर्फ मुर्राह नस्ल की भैंस का सेक्स सॉर्टड सीमेन उपलब्ध है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today