उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदल सकता है. प्रदेश में आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. IMD से मिली जानकारी के मुताबिक 18 मार्च यानी मंगलवार को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. वहीं, 19 मार्च को पूरे यूपी में मौसम शुष्क रहेगा. इसके बाद 20 मार्च को मौसम करवट लेगा, जिसके बाद पूर्वी यूपी के कई हिस्सो में हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी संभावना है. 21 मार्च को पूर्वी यूपी में बारिश हो सकती है. वहीं प्रदेश में तापमान धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. कई जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान भारी बढ़ोत्तरी हो गई है. जिसकी वजह से अब प्रदेश में गर्मी होने लगी है. राजधानी लखनऊ में 19℃ न्यूनतम और 33.1℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 18 मार्च को प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है. इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी यूपी में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है. इसी तरह 19 मार्च को प्रदेश में मौसम साफ रहने के साथ ही दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवा चल सकती है. 20 मार्च को भी प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है. वहीं 21 मार्च से प्रदेश में मौसम बदल सकता है. 21 मार्च को पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं, जबकि पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रह सकता है.
इसके साथ ही 22 मार्च को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में मौसम साफ रह सकता है. पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. 23 मार्च को प्रदेश में मौसम पूरी तरह से साफ रह सकता है. वहीं प्रदेश में तापमान धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. लखीमपुर खीरी में सबसे ज्यादा 25℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. चुर्क में 21.5℃, गोरखपुर में 21.2℃, फुरसत गंज में 20.5℃, फतेहगढ़ में 20℃ और हमीरपुर में 20.2℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. वहीं अयोध्या में 37℃, वाराणसी बीएचयू में 36.1℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया की अगले 19 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा.जिसके कारण अगले कुछ दिनों में यूपी के अलग-अलग जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी देखी जा सकती है. फिलहाल बीते 24 घंटे में कई जिलों में अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें-
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और बारिश के आसार, ओडिशा में लू का अलर्ट जारी
बारिश ने बदला दिल्ली-यूपी का हाल, पहाड़ों पर बर्फबारी जारी, इन राज्यों में आंधी-तूफान की चेतावनी