हाल ही में मौसम ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में अचानक करवट ली है, जिससे इन राज्यों में राहत का अनुभव हुआ. शुक्रवार शाम से मौसम में परिवर्तन देखा गया और तापमान में गिरावट आई. इस बदलाव के बाद शनिवार को कई क्षेत्रों में हल्की वर्षा हुई, जिनमें पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाके शामिल हैं. साथ ही, हरियाणा के चार जिलों में ओलावृष्टि भी हुई, जिससे मौसम में और ठंडक का अहसास हुआ.
जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी और वर्षा का सिलसिला जारी है. खासकर, जम्मू-कश्मीर के पर्वतीय इलाकों में ताजा बर्फबारी ने हिमस्खलन का खतरा बढ़ा दिया है. शनिवार को किश्तवाड़ में हिमस्खलन की घटना घटी, जिसमें चार मकान क्षतिग्रस्त हो गए. साथ ही, जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी के कारण प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टियाँ बढ़ा दी हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को भी मौसम में बदलाव की संभावना जताई जा रही है. शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से करीब 4 डिग्री सेल्सियस अधिक था. वहीं, जम्मू-कश्मीर के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है, जिससे इन क्षेत्रों में यातायात बाधित है और जनजीवन प्रभावित हो रहा है.
ये भी पढ़ें: कश्मीर में ताजा बर्फबारी और बारिश से फसलों को नुकसान या फायदा? किसानों से सुनिए उनकी जुबानी
उत्तराखंड में भी बर्फबारी का दौर जारी है. चारधाम यात्रा मार्गों पर भारी हिमपात हुआ है, जिसके कारण गंगोत्री और बदरीनाथ हाईवे समेत कई प्रमुख मार्गों पर आवाजाही प्रभावित हो रही है. इसके अलावा, पिथौरागढ़ में बर्फबारी के कारण चीन सीमा तक जाने वाला लिपुलेख राजमार्ग भी अवरुद्ध हो गया है. ऐसे में, इन क्षेत्रों में सड़क यातायात प्रभावित होने के कारण स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण लाहुल-स्पीति और अन्य ऊंचे इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है. मनाली और इसके आसपास के क्षेत्रों में भी वर्षा हुई, जबकि सोलंगनाला में बर्फ के फाहे गिरे. रोहतांग और अटल टनल के आसपास हल्की बर्फबारी हो रही है, जिससे पर्यटकों के लिए अटल टनल अभी बंद कर दी गई है. इसके साथ ही, शिमला, बिलासपुर और सोलन में रविवार को आंधी और बिजली चमकने का यलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: सावधान! गरज-चमक के साथ होगी बारिश, उत्तराखंड सहित इन राज्यों में बरसेंगे बादल
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में पर्वतीय क्षेत्रों में और अधिक बर्फबारी की संभावना जताई है, जिससे सड़क यातायात में बाधा आ सकती है. इसके साथ ही, हरियाणा, दिल्ली, और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज आंधी-तूफान की चेतावनी दी गई है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक, बिक्रम सिंह के अनुसार, रविवार के बाद मौसम में सुधार होने की संभावना है, लेकिन इसके बावजूद लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today