उत्तर प्रदेश में मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. मार्च के महीने में यूपी के कई जिले तप रहे हैं. आगरा, अयोध्या, प्रयागराज के साथ ही झांसी में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया है. झांसी में अधिकतम तापमान 39℃ के पार पहुंच गया है. IMD का अनुमान है कि आने वाले 3 से 4 दिनों में अभी इसमें ओर बढ़ोतरी होगी. वहीं मौसम विभाग की माने तो 24 घंटे बाद प्रदेश में तेज हवा चलना शुरू हो सकती है. प्रदेश में 27 मार्च से अगले 72 घंटो के लिए तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है. आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा आज मौसम का हाल.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 26 मार्च यानी बुधवार को प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है. इस दौरान रोज की तरह सुबह से ही धूप निकल आएगी, जिसका असर सूरज ढलने के समय तक रहेगा. यूपी की राजधानी लखनऊ समेत नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर, आगरा, अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर समेत अन्य जिलों में बुधवार को आसमान साफ रहेगा और तपिश लोगों को गर्मी का एहसास कराएगी.
इस अवधि में तेज हवा और बारिश को लेकर कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है. हालांकि इसके बाद प्रदेश में तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है. जबकि 27 मार्च को प्रदेश के दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की उम्मीद जताई गई है. हालांकि इस दौरान मौसम साफ बना रह सकता है.
मौसम वैज्ञानिक ने आगे बताया कि 28 मार्च को भी प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला रहेगा. आगामी शुक्रवार को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क रहने के साथ ही तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. इसी तरह 29 मार्च को भी प्रदेश में तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है. इस अवधि में मौसम साफ बना रह सकता है. वहीं 30 और 31 मार्च को प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है.
इस दौरान तेज हवा चलने की कोई संभावना नहीं जताई गई है. लखनऊ में 17℃ न्यूनतम और 35.1℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. झांसी में सबसे ज्यादा 39.5℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. लगातार बढ़ रही गर्मी को देख लोगों ने गर्मी से बचने की तैयारी शुरू कर ली है और कूलर-एसी की सफाई शुरू कर दी गई है. मार्च में ही यूपी के कई जिलों का अधिकतम तापमान 36 के पार चला गया है. यहां अप्रैल वाली गर्मी महसूस की जा रही है.
ये भी पढे़ं-
यूपी में 6 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान, 2-3 दिन में इन राज्यों में कहर बनकर गिरेगी गर्मी
बिहार में बढ़ते तापमान से गेहूं-जौ को खतरा, फसल बचाने के लिए सजग रहें किसान